ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरथाना पुलिस कार्रवाई नहीं करती तो फोन पर दें सूचना

थाना पुलिस कार्रवाई नहीं करती तो फोन पर दें सूचना

बुंदेलखंड पैलेस सभागार में प्रधानों, चौकीदारो्ं की बैठक आयोजित की गई।

थाना पुलिस कार्रवाई नहीं करती तो फोन पर दें सूचना
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरMon, 19 Nov 2018 10:29 PM
ऐप पर पढ़ें

बुंदेलखंड पैलेस सभागार में प्रधानों, चौकीदारो्ं की बैठक आयोजित की गई।

इसमें ग्रामीण अंचलों में बढ़ती अन्ना मवेशियों की समस्या पर चर्चा की गई। अधिकारियों ने कहा कि शासन की पहल पर जिला प्रशासन अन्ना जानवरों से निजात दिलाने के प्रयास में लगा हुआ है। इसके लिए गौशालों का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने प्रधानों व समाजसेवियों से आहान किया कि सभी के सहयोग से इस समस्या का हल निकाला जा सकता है। उन्होंने खेतों में कटीले तार न लगाए जाने को कहा।

बैठक में जिलाधिकारी मन्नान अख्तर ने कहा कि अन्ना जानवरों को लेकर किसानों के सामने विकराल समस्या खड़ी हो गई है। हम सभी को मिलकर समाधान करना होगा। उन्होंने कहा कि गाय घायल होने की सूचना पर पशु डाक्टर को इलाज के लिए जाना होगा। मौके पर न पहुंचने पर कार्रवाई की जाएगी। गौशाला के निर्माण के पहले प्रधान रवी की सीजन हेतु गांव गांव कच्ची गौशाला का निर्माण कर किसानों की फसलो को अन्ना जानवरों से बचा सकते है। पुलिस अधीक्षक अरविंद चतुर्वेदी ने कहा कि गांव मे होने वाले जुआ, शराब, सटटा, पर प्रतिबंध लगाया जाए। यदि थाना पुलिस कार्र्रवाई नहीं करती तो इसकी सूचना दें। एसडीएम मनोज कुमार सागर, तहसील दार करमवीर सिंह,अशोक द्विवेदी, अंगद सिंह, डा जयवीर सिंह, प्रधान रामसरन वुधौलिया, प्रवल प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे संचालन प्रिंस द्विवेदी ने किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें