
मुठभेड़ में पकड़े गए घायल सहित दो शातिर वाहन चोर
संक्षेप: Kanpur News - कानपुर देहात, संवाददाता। राजपुर थाना क्षेत्र के खोजारामपुर के पास हुई मुठभेड़ में पुलिस
कानपुर देहात, संवाददाता। राजपुर थाना क्षेत्र के खोजारामपुर के पास हुई मुठभेड़ में पुलिस ने गोली लगने से घायल सहित दो शातिरों को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से पुलिस ने एक ट्रेक्टर, 3 ट्राली एक तमंचा, एक खोखा,तीन कारतूस बरामद कर लिए। बरामद ट्रेक्टर व ट्रालिया राजपुर व सिकंदरा क्षेत्र से चोरी होने की जानकारी डी गई है। फिलहाल घायल को अस्पताल भेजकर पुलिस छानबीन कर रही है। इंस्पेक्टर राजपुर महेश कुमार सोमवार रात में अधीनस्थ के साथ गश्त पर निकले थे, मध्य रात्रि में मुखबिर से खोजारामपुर के पास चोरी के ट्रैक्टर व ट्रालियो सहित कुछ लोगों की मौजूदगी की सूचना मिली।

इस पर उन्होंने तत्काल मौके पर पहुंचकर सिलहरा राजपुर निवासी गोविन्द तिवारी पुत्र वेदप्रकाश तिवारी को दबोच लिया। जबकि पुलिस का छापा देखकर उसका साथी अप्पू उर्फ़ राघवेंद्र पुत्र भागवत सिंह निवासी चिरगाँव खुर्द थाना समथर झांसी पुलिस पर फायरिंग कर भागने लगा। इस पर वह घेराबंदी के साथ पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने उसको दबोच लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा व तीन कारतूस, एक खोखा भी बरामद किया। जबकि मौके से एक ट्रेक्टर, तीन ट्राली भी बरामद हुईं। सीओ सिकंदरा प्रिया सिंह ने बताया कि पूछताछ में दोनों ने राजपुर व सिकंदरा क्षेत्र से ट्रेक्टर व ट्रालिया चोरी करने की स्वीकारोक्ति की है। अप्पू के खिलाफ समथर व पूछ थाने में हत्या आदि के कई मुकदमें पहले से भी दर्ज हैं। मुठभेड़ में घायल को अस्पताल भेजकर गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी जुटाने के साथ छानबीन की जा रही है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




