Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsPolice Arrest Two Criminals in Kanpur Encounter Recover Stolen Tractor and Weapons
मुठभेड़ में पकड़े गए घायल सहित दो शातिर वाहन चोर

मुठभेड़ में पकड़े गए घायल सहित दो शातिर वाहन चोर

संक्षेप: Kanpur News - कानपुर देहात, संवाददाता। राजपुर थाना क्षेत्र के खोजारामपुर के पास हुई मुठभेड़ में पुलिस

Tue, 2 Sep 2025 08:49 AMNewswrap हिन्दुस्तान, कानपुर
share Share
Follow Us on

कानपुर देहात, संवाददाता। राजपुर थाना क्षेत्र के खोजारामपुर के पास हुई मुठभेड़ में पुलिस ने गोली लगने से घायल सहित दो शातिरों को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से पुलिस ने एक ट्रेक्टर, 3 ट्राली एक तमंचा, एक खोखा,तीन कारतूस बरामद कर लिए। बरामद ट्रेक्टर व ट्रालिया राजपुर व सिकंदरा क्षेत्र से चोरी होने की जानकारी डी गई है। फिलहाल घायल को अस्पताल भेजकर पुलिस छानबीन कर रही है। इंस्पेक्टर राजपुर महेश कुमार सोमवार रात में अधीनस्थ के साथ गश्त पर निकले थे, मध्य रात्रि में मुखबिर से खोजारामपुर के पास चोरी के ट्रैक्टर व ट्रालियो सहित कुछ लोगों की मौजूदगी की सूचना मिली।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

इस पर उन्होंने तत्काल मौके पर पहुंचकर सिलहरा राजपुर निवासी गोविन्द तिवारी पुत्र वेदप्रकाश तिवारी को दबोच लिया। जबकि पुलिस का छापा देखकर उसका साथी अप्पू उर्फ़ राघवेंद्र पुत्र भागवत सिंह निवासी चिरगाँव खुर्द थाना समथर झांसी पुलिस पर फायरिंग कर भागने लगा। इस पर वह घेराबंदी के साथ पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने उसको दबोच लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा व तीन कारतूस, एक खोखा भी बरामद किया। जबकि मौके से एक ट्रेक्टर, तीन ट्राली भी बरामद हुईं। सीओ सिकंदरा प्रिया सिंह ने बताया कि पूछताछ में दोनों ने राजपुर व सिकंदरा क्षेत्र से ट्रेक्टर व ट्रालिया चोरी करने की स्वीकारोक्ति की है। अप्पू के खिलाफ समथर व पूछ थाने में हत्या आदि के कई मुकदमें पहले से भी दर्ज हैं। मुठभेड़ में घायल को अस्पताल भेजकर गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी जुटाने के साथ छानबीन की जा रही है।