ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरपाक्सो एक्ट का आरोपित सेंट्रल पर चेनपुलिंग में पकड़ा गया

पाक्सो एक्ट का आरोपित सेंट्रल पर चेनपुलिंग में पकड़ा गया

कानपुर। प्रमुख संवाददाता स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस में चेनपुलिंग के आरोप में पकड़े गए दिव्यांग...

पाक्सो एक्ट का आरोपित सेंट्रल पर चेनपुलिंग में पकड़ा गया
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,कानपुरTue, 03 Oct 2023 05:55 PM
ऐप पर पढ़ें

कानपुर। प्रमुख संवाददाता

स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस में चेनपुलिंग के आरोप में पकड़े गए दिव्यांग और युवती से पूछताछ में नया खुलासा हुआ। सेंट्रल पर उतारे गए मोहम्मद आजाद के खिलाफ बक्सर थाने में पाक्सो एक्ट का मुकदमा दर्ज होने की पुष्टि हुई। आरपीएफ प्रभारी बीपी सिंह ने पूछताछ के बाद आरोपित और उसकी पत्नी अमृता को बिहार पुलिस को बुलाकर मंगलवार को सौंप दिया। इसके चलते शताब्दी एक्सप्रेस आठ मिनट विलंब से रवाना हुई थी।

12003 स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस जैसे ही कानपुर सेंट्रल से बीते सोमवार को 16.55 बजे चली तो चेनपुलिंग हुई। आरपीएफ दरोगा हरपाल सिंह और सिपाही कुंवर पाल ने अटेंड किया तो बिहार निवासी मोहम्मद आजाद और अमृता कुमारी को पकड़ थाने लाए। पूछताछ में दोनों ने एक-दूसरे से शादी करने की बात बताई और कागज भी दिखाए। बातचीत में आशंका होने पर बीपी सिंह ने बक्सर के एसपी से बात की। पता चला कि बक्सर थाने में पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज है। मंगलवार को अमृता कुमारी के चाचा गंगा सागर और बिहार पुलिस आई। एफआईआर की प्रति दिखाने के बाद उसे सौंप दिया गया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े