ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरKanpur खुले में शौच जाने वालों को दिए फूल, VIDEO

Kanpur खुले में शौच जाने वालों को दिए फूल, VIDEO

खुले में शौच से मुक्त कानपुर बनाने के लिए चल रहे अभियान के तहत शुक्रवार की भोर में नगर निगम की टीम जब शहर में निकली तो डुगडुगी, ढोल और सीटियों से कई इलाके गूंज उठे। नैरैयाखेड़ा में नगर आयुक्त अविनाश...

नगर अायुक्त अविनाश सिंह ने शुक्रवार को खुले में शौच न जाने की अपील की।
1/ 2नगर अायुक्त अविनाश सिंह ने शुक्रवार को खुले में शौच न जाने की अपील की।
कानपुर में स्वच्छता जागरूकता के तहत खुले में शौच रोकने के लिए सुबह-सुबह निकली क्यूअारटी।
2/ 2कानपुर में स्वच्छता जागरूकता के तहत खुले में शौच रोकने के लिए सुबह-सुबह निकली क्यूअारटी।
लाइ टीम,कानपुरFri, 06 Oct 2017 01:11 PM
ऐप पर पढ़ें

खुले में शौच से मुक्त कानपुर बनाने के लिए चल रहे अभियान के तहत शुक्रवार की भोर में नगर निगम की टीम जब शहर में निकली तो डुगडुगी, ढोल और सीटियों से कई इलाके गूंज उठे। नैरैयाखेड़ा में नगर आयुक्त अविनाश सिंह द्वारा शौचालय को निशुल्क किए जाने पर लोगों ने जिंदाबाद के नारे भी लगाए। वहीं कॉलोनियों में गठित निगरानी समिति के सदस्यों ने मुहल्लों में घूम-घूम कर लोगों को बताया कि खुले में शौच न करें। शौचालय फ्री हैं वही जाएं। कुछ लोग ऐसे भी मिले जो खुले में शौच करने निकले तो थे मगर नगर आयुक्त ने उन्हें फूल देकर कानपुर को स्वच्छ रखने की अपील की। आखिरकार वह लोग भी शौचालय गए। सुबह से ही शौचालयों में जबरदस्त रौनक देखी गई। 3 दिनों में जागरूकता की बयार बहती नजर आ रही है। विजयनगर में जहां पूरी रोड साफ दिखी वही दादा नगर में भी कोई खुले में शौच करते नजर नहीं आया। गंगा घाटों पर भी अभियान चलाया गया। अस्पताल घाट के पास बहुत सारी महिलाओं ने शौचालयों की संख्या और बढ़ाने की मांग की। नगर आयुक्त ने मौके पर ही दो और शौचालय बनाए जाने के निर्देश दे दिए। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें