ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरगुजैनी में मृत सुअरों की सड़ांध से लोग बेहाल

गुजैनी में मृत सुअरों की सड़ांध से लोग बेहाल

गुजैनी क्षेत्र के बर्रा 8 में मृत सुअरों की सड़ांध से लोगों का जीना बेहाल

गुजैनी में मृत सुअरों की सड़ांध से लोग बेहाल
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरMon, 15 Aug 2022 01:05 PM
ऐप पर पढ़ें

गुजैनी क्षेत्र के बर्रा 8 में मृत सुअरों की सड़ांध से लोगों का जीना बेहाल है। तीन दिन से पड़े सुअरों को सूचना देने के बावजूद नहीं हटवाया गया है।

बर्रा-8 ई ब्लाक कच्ची मडईया निवासी सेवानिवृत्त सैनिक सुरेश चंद्र ने बताया कि उनके घर के पीछे बीते तीन दिनों से दो सुअर मरे हुए पड़े है। जिसकी दुर्गध इलाके में फैली है। उन्हीने बताया कि मृत पड़े सुअरों को हटाने के लिए 1076 पर काल करके की। साथ ही क्षेत्रीय पार्षद विजय दिवाकर से की। इसके बाद पार्षद द्वारा जिस व्यक्ति को भेजा गया वह जानवर हटाने के लिए रुपये मांगने लगा। इसपर क्षेत्रीय लोग बिफर गए तो वह जानवर हटाये बिना ही चला गया। उसके बाद से वह पार्षद को फोन कर रहे है लेकिन वह फोन नहीं उठा रहे है। जिसके बाद उन्होंने जिलाधिकारी के सीयूजी नंबर पर समस्या बताई। जिनके द्वारा समस्या का समाधान करने का आश्वासन देने के बाद भी रविवार देर शाम तक जानवर वहीं पड़े है। वहीं सुअरों से अफ्रीकन स्वाइन फीवर मिलने से लोग चिंतित हैं। इस मामले में पार्षद ने जानकारी नहीं होने की बात कही है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें