बीस करोड़ की पैथालाजी को शासन की हरी झंडी का इंतजार
Kanpur News - कानपुर देहात, संवाददाता। जनपद के स्वशाषी मेडिकल कालेज में बीस करोड की लागत
कानपुर देहात, संवाददाता। जनपद के स्वशाषी मेडिकल कालेज में बीस करोड की लागत से पैथालॉजी की स्थापना के प्रसताव को ढाई माह बीतने के बाद भी शासन की हरी झंडी का इंतजार है। कालेज प्रशासन की ओर से मेडिकल छात्रों को विभिन्न परीक्षणों में सुविधा मुहैया कराने के लिएइसपैथालॉजी का प्रस्ताव जून माह में शासन को भेजा गया था। इस प्रयांगशाला की स्थापना के बाद मेडिकल छात्र शरीर में होने वाली बीमारियों के बावत अनुसंघान कर सकेंगे। अकबरपुर में 265 करोड़ की लागत से जिला अस्पताल परिसर के अलावा कुंभी गांव के पास स्वशाषी मेडिकल कालेज के भवनों का निर्माण पूरा होने के बाद 14 अक्टूबर 2024 से एमबीबीएस के पहले बैच का शिक्षण कार्य शुरू कराया जा चुका है।यहां
शिक्षण कार्य के लिए एनाटामी, बायोकेमिस्ट्री, फिजियोलॉजी व कम्युनिटी मेडिसिन आदि के शिक्षण कार्य के लिए 33 प्रोफेसर कार्यरत हैं,इसके अलावा देह दानियों के तीन शरीर मिलने के कारण छात्र छात्राओं को मानव शरीर की संरचना का शोध करने की भी सुविधा उपलब्ध हो चुकी है। इसमें एक देहदानी के शरीर से प्रथम सत्र के मेडिकल छात्र परीक्षण कर रहे हैं।अब मेडिकल कालेज में पैथोलॉजी प्रयोगशाला की स्थापना की कवायद शुरू हुई है। इसमें बीमारियों का पता लगाने और उनका निदान करने के लिए मेडिकल छात्रों को विभिन्न प्रकार के परीक्षणों को करने के लिए आधुनिक उपकरणों और तकनीकों की सुविधा मुहैया हो सकेगी।मडिकल कालेज के प्रचार्य डॉ. सज्जनलाल वर्मा पे बताया कि दूसरे सत्र के मेडिकल छात्रों की सुविधा के लिए इस लैब की स्थापना के लिए बीस करोड़ का प्रस्ताव शासन को जून माह में भेजा गया था। अभी इसकी मंजूरी नहीं मिल पाई है। इसके लिए शासन स्तर पर पहल की जा रही है। पैथालॉजी प्रयोगशाला में बीमारियों के बावत होगा अनुसंधान पैथोलॉजी प्रयोगशाला की स्थापना के बाद मेडिकल छात्र बीमारियों को समझने व उनके उपचार के विकास के लिए अनुसंधान कर सकंगे। इसमें रक्त परीक्षण के तहत यकृत व गुर्दे के कार्य के साथ ही अन्य विशिष्ट परीक्षण हो सकेगे। इसके अलावा मूत्र परीक्षण,ऊतक परीक्षण के अलावा,पैथोलॉजी प्रयोगशाला में, साइटोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री आदि के परीक्षणों के परिणामों का उपयोग किर उपचार योजना विकसित करने और उसकी निगरानी करने में मदद मिल सकेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




