नजीराबाद में पेंटर का नाले किनारे मिला शव
Kanpur News - नजीराबाद में पेंटर का नाले किनारे मिला शव नजीराबाद में पेंटर का नाले किनारे मिला शव

कानपुर। नजीराबाद में संदिग्ध परिस्थितियों में पेंटर का शव नाले के किनारे पड़ा मिला। परिजनों का आरोप है कि सूदखोर की धमकियों से तंग आकर युवक ने जहर खाकर जान दी है। पुलिस ने मामले की जांच कर शव का पोस्टमार्टम कराया। अशोक नगर निवासी 35 वर्षीय नीरज राजपूत पेटिंग का काम करता था। परिवार में पत्नी रजनी राजपूत, बेटा अनिकेत और बेटी अंशिका हैं। आशीष ने बताया कि बड़े भाई नीरज ने मोहल्ले के एक सूदखोर से 30 हजार रुपये ब्याज पर लिए थे। तब से वह महीने में हिसाब करते आ रहे थे। इस बीच काम न मिलने पर वे रुपये न दे पाए। जबकि सूदखोर लगातार घर आकर व फोन पर धमका रहा था। इससे वह काफी परेशान चल रहे थे। सोमवार को वह काम की बात कहकर घर से निकले थे। इस दौरान उन्होंने जहर खा लिया। संजय वन के पास नाले किनारे युवक को पड़ा देख राहगीरों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। आनन-फानन में मौके पर पहुंचे परिजन उसे लेकर एक निजी अस्पताल आए, जहां डॉक्टर ने नीरज को मृत घोषित कर दिया। नजीराबाद थाना प्रभारी ने बताया कि मौत का कारण स्पष्ट न होने पर बिसरा सुरक्षित किया गया है। वहीं तहरीर मिलने पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।