ऑक्सफोर्ड स्कूल में मनाया गया वार्षिकोत्सव
Kanpur News - ऑक्सफोर्ड स्कूल में मनाया गया वार्षिकोत्सव ऑक्सफोर्ड स्कूल में मनाया गया वार्षिकोत्सव ऑक्सफोर्ड स्कूल में मनाया गया वार्षिकोत्सव

सरसौल। महाराजपुर स्थित ऑक्सफोर्ड मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिकोत्सव अभिव्यक्ति 2024 का आयोजन किया गया। इसमें स्कूली बच्चों ने सांस्क़ृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोहा। इस दौरान कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. अंगद सिंह, विद्यालय के प्रबंधक आलोक शर्मा, डायरेक्टर भावना शर्मा, एसएन शर्मा, आशीष शर्मा, विजय लक्ष्मी शर्मा, राजीव शर्मा और प्रधानाचार्य डॉ.मनीष तिवारी ने विद्यालय के संस्थापक आरएन शर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इसके बाद स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों गणेश वंदना, स्वागत गीत, बीहू, राजस्थानी नृत्य, आदि की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के मध्य में आए हुए विशिष्ट अतिथि ज्वाइंट डायरेक्टर मनोज द्विवेदी, डॉ.विजयरत्ना तोमर, रोहित तोमर आदि का माल्यार्पण शाल व स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया। वहीं कार्यक्रम में विद्यालय के सत्रीय एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर अमर सिंह भदौरिया, एएन पांडेय, अनीता श्रीवास्तव, अनुराधा दुबे, प्रिंस, रजत, अविनाश तिवारी, सत्यम, अंकुर, भावना समेत आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।