ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरजिला पंचायत व पीडब्ल्यूडी के फेर में फंसी एक किमी सड़क

जिला पंचायत व पीडब्ल्यूडी के फेर में फंसी एक किमी सड़क

कानपुर देहात। हिन्दुस्तान संवाद जनप्रतिनिधियों व जिम्मेदार अफसरों की अनदेखी के चलते 16...

जिला पंचायत व पीडब्ल्यूडी के फेर में फंसी एक किमी सड़क
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरSat, 27 Feb 2021 04:22 AM
ऐप पर पढ़ें

कानपुर देहात। हिन्दुस्तान संवाद

जनप्रतिनिधियों व जिम्मेदार अफसरों की अनदेखी के चलते 16 वर्षों से नेशनल हाई-वे 19 से कई दर्जन गांवों को जोड़ने वाली रेवा से पिंडार्थू गांव की डामर सड़क पर करीब एक किलोमीटर तक कभी मरम्मती करण न होने से गड्डों में तब्दील हो गई। आज तक इस सड़क की किसी ने सुध नहीं ली, चुनाव के समय गांव वालों को नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा रही लेकिन वहां से भी क्षेत्र की जनता को केवल निराशा ही मिली।

संदलपुर क्षेत्र के रेवा गांव से पिंडार्थू होते हुए नेशनल हाई-वे तक रोड बना है। इसमें फरीदापुर और पिंडार्थू गांव के बीच करीब 1 किलोमीटर जगह पर करीब 16 वर्षों से कोई मरम्मत का कार्य नहीं किया गया है। कई गांवों को जोड़ने वाली रेंवा पिंडार्थू मार्ग पर 1 किलोमीटर रास्ता चलने लायक नहीं है। ग्रामीणों की माने 1 किलोमीटर रास्ता विभागों की बीच में फंसा है। इसको लेकर ग्रामीणों ने कई बार शिकायत भी की लेकिन कोई परिणाम नहीं मिला है पिंडार्थू निवासी जयनारायण कुशवाहा ने बताया सन 2003 में इस एक किलोमीटर सड़क का निर्माण जिला पंचायत सदस्य शशांक शेखर मिश्र की पहल पर हुआ था। तब से लेकर आज तक मरम्मती करण तक नहीं हुआ। वहीं फरीदापुर निवासी श्रीबाबू निराला ने बताया कि सरकार और जनप्रतिनिधियों के साथ सरकारी अफसरों की उपेक्षा के चलते तहसील और जिला मुख्यालय से जोड़ने वाले फरीदापुर, कसोलर, बहादुरपुर, बलियापुर, रेवा, डबरापुर, अचरैली, वीरपुरडेरा, ककलापुर, रायपुर, अस्तापुर, आदि कई गांवों के किसानों और राहगीरों को परेशानी उठाते हुए कई किलोमीटर का चक्कर लगाकर अपने गंतव्य स्थान पर पहुचने को मजबूर हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें