ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरसीडीओ की अपील पर भूसा बैंकों में पहुंचने लगा भूसा

सीडीओ की अपील पर भूसा बैंकों में पहुंचने लगा भूसा

On the appeal of the CDO, the straw started reaching the banks

सीडीओ की अपील पर भूसा बैंकों में पहुंचने लगा भूसा
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरSun, 26 Apr 2020 09:51 PM
ऐप पर पढ़ें

जनपद में संचालित गोशालाओं में होने वाली भूसे की कमी को देखते हुए सीडीओ ने प्रत्येक ब्लॉक में भूसा बैंक खोलकर लोगों से अपनी स्वेच्छा से भूसा दान करने की अपील की है। इस पर प्रत्येक ब्लॉक में ग्राम प्रधान कई कुतंल भूसा स्वेच्छा से दे रहे हैं। इसके चलते अभी तक कुल 434 कुंतल जिले की सभी भूसा बैंकों में पहुंच चुका है। इसमें जिला पंचायत अध्यक्ष ने भी 51 कुतंल भूसा गौवंशों के लिए दान दिया है। सीडीओ ने सभी की सराहना की है। किसानों व लोगों को अन्ना मवेशियों की समस्या से निजात दिलाने के लिए जनपद में प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर गौशालाओं का संचालन किया जा रहा है। गौशाला संचालन में भूसे की दिक्कत दूर करने के लिए सीडीओ जोगिंदर सिंह ने प्रत्येक ब्लॉक में भूसा बैंक खोला है। भूसा बैंक में संपन्न लोग अपनी स्वेच्छा से क्षमता के अनुसार भूसा दान कर रहे है। जिले की सभी 640 ग्राम पंचायतों के प्रधानों ने भूसे देने का लक्ष्य सीडीओ को बताया है। इस पर कई ग्राम पंचायतों से भूसा के लक्ष्य की पूर्ति भी हो रही है। वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष राम सिंह यादव ने भी 51 कुतंल भूसा दान किया है। अभी तक सभी ब्लॉकों की भूसा बैंक में कुल 434 कुंतल भूसा आ चुका है। सबसे ज्यादा सरवनखेड़ा ब्लॉक में 263 कुंतल भूसा पहुंचा है। सीडीओ ने सभी की सराहान करते हुए शीघ्र ही लक्ष्य को पूरा करने की बात कही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें