ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरमूल राशन की दुकान से ही मिलेगा तेल, नमक व दाल

मूल राशन की दुकान से ही मिलेगा तेल, नमक व दाल

- जिले में 10 दिसंबर से राशन कार्ड पर बांटी जाएगी अन्य सामग्री - पोर्टिबिलिटी

मूल राशन की दुकान से ही मिलेगा तेल, नमक व दाल
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरFri, 03 Dec 2021 06:25 PM
ऐप पर पढ़ें

दूसरी राशन की दुकानों से अनाज लेने वालों को दिसंबर महीने से निशुल्क मिलने वाला तेल, नमक व दाल नहीं मिलेगा। सिर्फ लाभार्थियों को मूल दुकान से ही निशुल्क सामग्री मिलेगी। फिलहाल पहली बार वितरण 10 दिसंबर से होने जा रहा है।

शासन ने दिसंबर महीने से राशन में गेहूं और चावल के साथ ही तेल, नमक और दाल भी वितरित करने का निर्णय लिया है।10 दिसंबर से कानपुर की सभी राशन दुकान में निशुल्क तेल, नमक और दाल वितरित की जाएगी। इसको लेकर आपूर्ति विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। कानपुर में करीब पांच लाख से ज्यादा कार्डधारकों को निशुल्क सामग्री वितरित की जाएगी। एक कार्डधारक को एक किलो या लीटर ही सामग्री मिलेगी। जिला पूर्ति अधिकारी अखिलेश श्रीवास्तव ने बताया कि पोर्टिबिलिटी वाले कार्डधारकों को तेल, अनाज व नमक नहीं मिलेगा। उनको अपनी मूल दुकानों से ही सामग्री लेनी होगी। बाकी गेहूं व चावल ले सकते हैं। इसकी सूची तैयार की जा रही है। सभी दुकानदारों को सामग्री आवंटित की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें