करवाचौथ पर ऑफर, लहंगा खरीदने पर मेहंदी फ्री
करवाचौथ पर महिलाओं ने खरीदारी जोरों पर की। ब्यूटी पॉर्लरों में शानदार लुक के लिए भीड़ लगी रही। कपड़ों से लेकर ज्वेलरी, साज-सज्जा, पूजन सामग्री की...

करवाचौथ पर महिलाओं ने खरीदारी जोरों पर की। ब्यूटी पॉर्लरों में शानदार लुक के लिए भीड़ लगी रही। कपड़ों से लेकर ज्वेलरी, साज-सज्जा, पूजन सामग्री की खरीदारी को महिलाएं उत्सुक रहीं। मेहंदी लगवाने के लिए भी लाइन लगी रही। व्यापारियों ने भी खरीदारी का फायदा उठाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। एक से बढ़कर एक ऑफर से लुभाने का प्रयास किया गया।
नयागंज के कपड़ा कारोबारी मोहित मिश्रा ने बताया कि करवाचौथ स्पेशल ऑफर में साड़ी या लहंगा खरीदने पर मेहंदी फ्री लगाई जा रही है। वहीं ब्यूटी पॉर्लर में फुल मेकअप कराने पर फ्री मेहंदी का ऑफर रहा। महिलाओं ने भी ऑफरों का फायदा उठाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मिठाई की दुकानों में भी भीड़ रही। देर शाम तक खरीदारी होने से बाजारों की रौनक देखते ही बन रही थी। कारोबारियों के अनुसार, करवाचौथ में करीब 85 करोड़ के कारोबार का अनुमान है।
