ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरएनटीपीसी की जमीनों पर कब्जा, एसडीएम को भेजा पत्र

एनटीपीसी की जमीनों पर कब्जा, एसडीएम को भेजा पत्र

कानपुर। एनटीपीसी की जमीनों पर लगातार हो रहे कब्जों को खाली कराने और रोकने के

एनटीपीसी की जमीनों पर कब्जा, एसडीएम को भेजा पत्र
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरFri, 19 Aug 2022 01:55 AM
ऐप पर पढ़ें

कानपुर। एनटीपीसी की जमीनों पर लगातार हो रहे कब्जों को खाली कराने और रोकने के लिए अफसरों ने पहल कर दी है। अफसरों ने एसडीएम सदर अनुराज जैन को पत्र भेजा है। उन्होंने कहा कि स्वदेशी कॉटन मिल्स कानपुर की परिसम्पत्तियों का स्वामित्व वर्तमान में एनटीपीसी के पास है। कुछ अराजकतत्वों / भूमाफिया की नजर केंद्र सरकार की जमीनों पर है, इसलिए कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें ताकि संपत्तियों को कब्जा मुक्त कराया जा सका। कुछ भूमाफिया कार्रवाई करने पर अफसरों को भी धमका रहे हैं इसलिए उन पर भी कार्रवाई की जाए। साजिशन अवैध दस्तावेजों की कूटरचना कर सरकारी सम्पत्ति को क्षति पहुंचा रहे हैं। इसलिए भूमाफिया के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाए।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें