अब पनचक्की से बिना फंसे पहुंचेंगे मरे कंपनी, बना कॉरिडोर
कानपुर। पनचक्की चौराहे से नरोना होते हुए मरेकंपनी पुल की ओर जाने वाले वाहन अब बिना फंसे पहुंचेंगे। सोमवार को ट्रैफिक पुलिस ने नरोना चौराहे पर पनचक्की से आकर मरेकंपनी पुल की ओर जाने वाले वाहनों के लिए...

कानपुर। पनचक्की चौराहे से नरोना होते हुए मरेकंपनी पुल की ओर जाने वाले वाहन अब बिना फंसे पहुंचेंगे। सोमवार को ट्रैफिक पुलिस ने नरोना चौराहे पर पनचक्की से आकर मरेकंपनी पुल की ओर जाने वाले वाहनों के लिए प्लास्टिक कोन लगा कॉरिडोर बना दिया है।
मेट्रो की वजह से मालरोड पर डायवर्जन प्रभावी है। इस कारण बड़ेचौराहे से आकर मरेकंपनी पुल होकर जाने वाले वाहन झाड़ी बाबा पड़ाव से पनचक्की चौराहे होते हुए नरोना होकर जाते हैं। पनचक्की चौराहे से नरोना तक डिवाइडर बना है। पनचक्करी से नरोना तक की लेन में एक तो वो वाहन आते है जो सुतरखाना होते हुए घंटाघर की ओर जाते हैं तो दूसरे नरोना से बाएं मुड़कर मरेकंपनी पुल की ओर जाते हैं। मरेकंपनी पुल को जाने वाले वाहन कई बार रेड लाइट होने की वजह से फंस जाते हैं जबकि रेड लाइट केवल सुतरखाना को जाने वाली सड़क को जाने वाले वाहनों के लिए होती है। इस कारण माडल शॉप के सामने से नरोना के मोड़ तक मरेकंपनी को जाने वाले वाहनों के लिए रिजर्व कॉरिडोर बना दिया है। इस कारण मरेकंपनी पुल को जाने वाले वाहन बिना रूके जाते रहेंगे।
