ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरपरीक्षा छोड़ने पर 250 एमबीबीएस छात्रों को नोटिस

परीक्षा छोड़ने पर 250 एमबीबीएस छात्रों को नोटिस

कानपुर। वरिष्ठ संवाददाता परीक्षा छोड़ने पर एमबीबीएस प्रथम वर्ष के 250 छात्रों पर...

परीक्षा छोड़ने पर 250 एमबीबीएस छात्रों को नोटिस
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरSat, 18 Sep 2021 08:21 PM
ऐप पर पढ़ें

परीक्षा छोड़ने पर एमबीबीएस प्रथम वर्ष के 250 छात्रों पर कार्रवाई की गई है। छात्रों के घर नोटिस भेजकर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। छात्रों और उनके अभिभावकों को इस सम्बंध में कड़ी चेतावनी भी जारी की गई है।

दरअसल रक्षाबंधन से पूर्व गुरुवार को बायोकमेस्ट्री की टर्मिनल परीक्षा की तिथि निर्धारित की गई थी। इस सम्बंध में सभी छात्रों को सूचित कर दिया गया था। हास्टल में भी परीक्षा तिथि सम्बंधी नोटिस चस्पा कर दी गई थी। उसके बावजूद सभी छात्रों ने एक साथ परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा देने छात्र नहीं आए तो विभागाध्यक्ष ने इस सम्बंध में प्राचार्य को रिपोर्ट भेज दी। प्राचार्य प्रो. संजय काला का कहना है कि यह गम्भीर अनुशासनहीनता है। छात्रों की इस हरकत पर सख्ती की जा रही है। छात्रों के साथ उनके अभिभावकों से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है। इस कार्रवाई के बाद छात्र एक तरह से ब्लैक लिस्ट होंगे। अगर दोबारा इस तरह हरकत होगी तो सभी के नम्बर जीरो कर दिए जाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें