ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुर80 मरीजों में नौ को मोतियाबिंद निकला

80 मरीजों में नौ को मोतियाबिंद निकला

फोटो-श्रीगजेंद्रजी ने दी है --------------------------- कानपुर। श्री दिगम्बर जैन पवित्र औषधालय के बैनर तले...

80 मरीजों में नौ को मोतियाबिंद निकला
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरMon, 17 Jan 2022 03:10 AM
ऐप पर पढ़ें

कानपुर। श्री दिगम्बर जैन पवित्र औषधालय के बैनर तले सरसैयाघाट स्थित जैन हेल्थ केयर सेंटर में रविवार को नि:शुल्क नेत्र शिविर लगा। 80 नेत्र रोगियों की जांच की गई। नौ मरीजों में मोतियाबिंद पाया गया। नीता जैन, उद्यमी संजय जैन ने किया। क्षेत्रीय महिला शिखा साहू ने स्वागत किया। जवाहर रोहतगी नेत्र रोग हास्पिटल के डॉक्टरों की टीम ने 80 मरीजों की मुफ्त में जांच की। श्रीदिगम्बर जैन पवित्र औषधालय संस्था के मंत्री संदीप जैन ने बताया सबका स्वास्थ्य सबका उपचार है। विशिष्ट डॉक्टर एवं आधुनिक तकनीक से जांच व परामर्श के साथ-साथ दवाएं मुफ्त दी जाती हैं। संतोष जैन सर्राफ, अशोक जैन, मनीष जैन, मोनू, भूपेंद्र जैन, नीरज जैन, गौरव जैन, अरुण जैन आदि मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें