सीएचसी में नवजात की मौत, परिजनों ने काटा हंगामा
कानपुर देहात। संवाददाता झींझक सीएचसी में एक नवजात की मौत के बाद अस्पताल...

कानपुर देहात। संवाददाता
झींझक सीएचसी में एक नवजात की मौत के बाद अस्पताल कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाकर तीमारदारों ने जमकर हंगामा काटा।
थाना मंगलपुर क्षेत्र के शाहपुर डेरापुर निवासी अनुज कुमार अपनी पत्नी संध्या देवी (28) को घर पर ज्यादा प्रसव पीड़ा होने पर सीएचसी झींझक लाकर रविवार सुबह आठ बजकर दस मिनट पर मेटरनिटी विंग महिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। स्टाफ नर्स द्वारा उनका इलाज शुरू कर दिया तथा करीब 9 बजे प्रसूता ने बच्चे को जन्म दिया। कुछ ही देर में नवजात की मौत हो गई। नवजात की मौत होने पर पारिवारिक जनों ने अस्पताल कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा काटा। अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने गुस्साए तीमारदारों समझा बुझाकर शांत किया। इसके बाद पारिवारिक जन घर चले गए। स्टाफ नर्स रचना देवी ने बताया कि डिलीवरी का समय बिल्कुल करीब होने पर महिला को लाया गया लेकिन समय पर उपचार भी दिया, कोई लापरवाही नहीं हुई। जबकि डा.जेपीसिह ने बताया मरीज बिल्कुल ऐन मौके पर अस्पताल लाया गया था। उस हालत में रेफर भी नहीं कर सकते हैं। बेहतर प्रयास किया गया। लापरवाही का आरोप गलत है।
