नए साल में अपने भवन में संचालित होगा ड्रग वेयर हाउस
Kanpur News - कानपुर देहात में नया ड्रग वेयर हाउस नए साल में चालू होगा। यह अकबरपुर में 8 करोड़ 4 लाख की लागत से बनाया जा रहा है। दिसंबर तक भवन निर्माण पूरा होगा, जिसके बाद सभी अस्पतालों को दवाएं और चिकित्सीय उपकरण...
कानपुर देहात, संवाददाता। जनपद का ड्रग वेयर हाउस नए साल में अपने भवन में संचालित होगा। अकबरपुर में आठ करोड़ चार लाख की लागत से इसका निर्माण कराया जा रहा है। दिसंबर तक भवन निर्माण पूरा होने तथा इसको स्वास्थ्य विभाग को हस्तांतरित करने की तैयारी है। इसके बाद जिले के सभी अस्पतालों में चिकित्सीय उपकरण व दवाओं की आपूर्ति यहीं से की जाएगी।
जनपद में ड्रग वेयर हाउस अभी माती रोड पर किराए के भवन में संचालित हो रहा है। शासन से इसके भवन निर्माण के लिए आठ करोड़ चार लाख का बजट पिछले साल आवंटित किया था।इसके बाद अकबरपुर में एआरटीओ कार्यालय के पास 15 अप्रैल 2023 में दो तल वाले ड्रग वेयर हाउस का निर्माण शुरू कराया गया था। इसमें गोदाम, कार्यालय के साथ-साथ कोल्ड चेन कक्ष आदि का निर्माण कराया जा रहा है। अभी मुख्य भवन का निर्माण हो पाया है। इसमें प्लास्टर का कार्य शेष है। जबकि पंप हाउस, टैंक आदि का निर्माण, रोड तथा स्थल विकास का काम अभी शेष है। भवन निर्माण पूरा होने के बाद किराए के भवन में संचालित ड्रग वेयर हाउस का संचालन नए साल में अपने निजी भवन से होगा। इसके साथ ही जिला स्तरीय ड्रग वेयर हाऊस से सभी अस्पतालों को सभी जीवन रक्षक और अन्य आवश्यक दवाएं तथा उपकरणों की आपूर्ति की जाएगी। कार्यदायी संस्था नेशनल बिल्डिंग कारपोरेशन के डिप्टी मैनेजर आकाश श्रीवास्तव ने बताया कि टेरेस स्लैब का काम पूरा होने के साथ ही फिनिशिांग का काम कराया जा रहा है। अंडर ग्रांड टैंक व सड़क का निर्माण का काम चल रहा है। उन्होने बताया कि सितंबर माह आवेदन किए जाने के बाद भी अभी तक इसके लिए बिजली कनेक्शन नहीं मिल पाया है। जल्द ही भवन निर्माण पूर्ण कराकर इसको हस्तांतरित कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।