Navratri Celebrations Begin with Devotees Worshiping at Kanpur Temples जयकारे के साथ हुआ आदिशक्ति मां शैलपुत्री का पूजन, Kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsNavratri Celebrations Begin with Devotees Worshiping at Kanpur Temples

जयकारे के साथ हुआ आदिशक्ति मां शैलपुत्री का पूजन

Kanpur News - कानपुर देहात में शारदीय नवरात्र के पहले दिन देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं का उत्साह देखने को मिला। महिलाएं और श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए लंबी कतारों में लगे रहे। विभिन्न मंदिरों में मां शैलपुत्री का...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरMon, 22 Sep 2025 10:19 AM
share Share
Follow Us on
जयकारे के साथ हुआ आदिशक्ति मां शैलपुत्री का पूजन

कानपुर देहात, संवाददाता। शारदीय नवरात्र के पहले दिन सोमवार को देवी मंदिरों में आस्था का ज्वार उमड़ा। श्रद्धालुओं ने मंदिरों में पहुंचकर जयकारों के साथ माता का पूजन कर मानौतिया मानी। घरों में घट स्थापित कर लोगों ने व्रत रखे।इस मौके पर घरों व मंदिरों में दुर्गा सप्तशती के पावन मंत्र या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थित:। नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै नमो नम: गूंजने से माहौल भक्तिमय रहा। जिले के पौराणिक व ऐतिहासिक महत्व के देवी मंदिरों में सुबह से ही पूजन के थाली के साथ महिलाओं व श्रद्धालुओं की कतारें लग गईं। अकबरपुर के कालिका देवी मंदिर, मूसानगर के मुक्तेश्वरी देवी मंदिर, कथरी के कात्यायनी देवी स्थित, लाला भगत के कौमारी देवी मंदिर, मंदिर व लमहरा के मां परहुल देवी मंदिर में पर खुलते ही श्रद्धालुओं ने जयकारों के साथ पूजन अर्चना किया।

इसी तरह ज्योती गांव स्थित बगलामुखी मंदिर, शिवली के पंथामाता मंदिर, रूरा के दुर्गा मंदिर, पाथामाई मंदिर, पुखराया के मौहर माता मंदिर में पहुंचे श्रद्धालुओं ने जयकारों के साथ आदिशक्ति के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री का पूजन किया। इसके साथ ही नारियल, चुनरी, फल, मिश्री, शक्कर व पंचामृत का भोग लगाकर रोग शोक से मुक्ति के साथ मनवांछित फल की कामना की। इस मौके पर मंदिरों व घरों में दुर्गा सप्तशती के पावन मंत्र या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थित:। नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै नमो नम: गूंजने से माहौल भक्तिमय रहा। इस दौरान प्रमुख मंदिरों में साफ सफाई के साथ ही सुरक्षा का भी समुचित इंतजाम रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।