ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुररवि योग में नागपंचमी, बाबा संग बरसेगी सूर्यदेव की कृपा

रवि योग में नागपंचमी, बाबा संग बरसेगी सूर्यदेव की कृपा

नाग पंचमी इस बार 25 जुलाई को रवि योग में मनेगी। अद्भुत संयोग में नागदेवता की पूजा करने से कर्ज मुक्ति, स्वास्थ शुद्धि होगी। नाग-नागिन के जोड़े को मुक्त कराने से दोष दूर होंगे। राहू-केतु सर्प दोष दूर...

रवि योग में नागपंचमी, बाबा संग बरसेगी सूर्यदेव की कृपा
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरTue, 21 Jul 2020 11:34 PM
ऐप पर पढ़ें

नाग पंचमी इस बार 25 जुलाई को रवि योग में मनेगी। अद्भुत संयोग में नागदेवता की पूजा करने से कर्ज मुक्ति, स्वास्थ शुद्धि होगी। नाग-नागिन के जोड़े को मुक्त कराने से दोष दूर होंगे। राहू-केतु सर्प दोष दूर करने का योग बन रहा है।

सावन माह की शुक्ल पक्ष की शनिवार को नागपंचमी है। ज्योतिषाचार्य पवन तिवारी के अनुसार इस बार पंचमी को चंद्रमा उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र में दोपहर 2 बजकर 17 मिनट से पूरे समय रहेगा। इसके चलते रवियोग का निर्माण हो रहा है। गायों के लिए चारा दान करने से राहु, केतु की पीड़ा, ग्रहण दोष, कर्ज मुक्ति आदि परेशानियों से छुटकारा मिलेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें