ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरसेंट्रल पर बंदरों का आतंक, बच्चे समेत दो को काटा

सेंट्रल पर बंदरों का आतंक, बच्चे समेत दो को काटा

सेंट्रल स्टेशन के सिटी साइड हॉल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब ट्रेनों के इंतजार में बैठे यात्रियों पर बंदरों ने हमला बोल दिया। बंदर कई का झोला लेकर भागे तो दो को काट लिया। इसके बाद यात्री वहां से निकल...

सेंट्रल पर बंदरों का आतंक, बच्चे समेत दो को काटा
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरMon, 13 Jan 2020 11:27 PM
ऐप पर पढ़ें

सेंट्रल स्टेशन के सिटी साइड हॉल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब ट्रेनों के इंतजार में बैठे यात्रियों पर बंदरों ने हमला बोल दिया। बंदर कई का झोला लेकर भागे तो दो को काट लिया। इसके बाद यात्री वहां से निकल गए। ककवन निवासी विनय और उनका परिवार छत्तीसगढ़ जाने को सेंट्रल पहुंचा। ट्रेन के इंतजार में बेंच पर बैठ गए। चार साल का बच्चा खाना मांगने लगा तो घर वाले झोले से खाना निकालकर देने लगे तभी बंदरों ने हमला कर दिया। चार साल के बच्चे कपिल के हाथ में काट लिया। भीड़ ने दौड़ाया तो बंदरों ने राजू के पैर में भी काट लिया। एनसीआर के सीपीआरओ के मुताबिक अजीत कुमार का कहना है कि सेंट्रल पर बंदरों के आतंक की समस्या गंभीर है। कई बार तो ट्रेन में चढ़ते समय धावा बोल देते हैं। एक-दो दिन में डायरेक्टर से बात करके स्थायी समाधान कराया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें