ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरमोहन भागवत का कार्यक्रम तय, इस तारीख से कानपुर में करेंगे प्रवास

मोहन भागवत का कार्यक्रम तय, इस तारीख से कानपुर में करेंगे प्रवास

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघ चालक मोहन भागवत कानपुर में 6 से 10 अक्तूबर तक प्रवास...

मोहन भागवत का कार्यक्रम तय, इस तारीख से कानपुर में करेंगे प्रवास
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरSat, 24 Sep 2022 02:15 PM
ऐप पर पढ़ें

कानपुर, प्रमुख संवाददाता।

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघ चालक मोहन भागवत कानपुर में 6 से 10 अक्तूबर तक प्रवास करेंगे। वह दीनदयाल उपाध्याय सनातन धर्म इंटर कॉलेज स्वर संगम घोष शिविर में रहेंगे।

संघ के प्रांत प्रचार प्रमुख डॉ. अनुपम ने बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि सर संघ चालक नौ अक्तूबर को वाल्मीकि समाज की ओर से नानाराव पार्क में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। 10 अक्तूबर की शाम 4:30 बजे एसडी कॉलेज प्रांगण में सर्वसमाज को संबोधित करेंगे।

स्वर संगम घोष शिविर के लिए प्रांत प्रचारक श्रीराम यहां आ चुके हैं। अखिल भारतीय सह व्यवस्था प्रमुख अनिल ओक भी यहां प्रवास पर हैं। प्रांत शारीरिक प्रमुख ओंकार ने बताया कि संघ में घोष शारीरिक विभाग का महत्वपूर्ण अंग है। कानपुर प्रांत के 21 जिलों के पुराने ज्येष्ठ वादक भी शिविर में आएंगे। प्रांत के घोष प्रमुख संतोष कुमार ने बताया कि शिविर में समाज में विलुप्त हो रहे 70 प्रकार के वाद्य यंत्रों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। शिविर की व्यवस्था में 500 कार्यकर्ता लगाए जाएंगे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें