पनकी से मासूम लापता, कानपुर सेंट्रल में मिला
Kanpur News - पनकी से मासूम लापता, कानपुर सेंट्रल में मिला पनकी से मासूम लापता, कानपुर सेंट्रल में मिला पनकी से मासूम लापता, कानपुर सेंट्रल में मिला
कल्याणपुर। पनकी सी ब्लॉक स्वराजनगर निवासी विनीत सिंह प्राइवेट गाड़ी चलाते हैं। उनका 11 वर्षीय बेटा आशुतोष रविवार को घर से साइकिल लेकर निकला था, जो लापता हो गया। मामले की जांच में जुटी पुलिस सीसीटीवी फुटेज खोजते हुए पनकीधाम स्टेशन पहुंची, जहां मासूम की साइकिल पुलिस को पार्किंग में खड़ी मिली। इसके बाद झांसी पैसेंजर में बैठने का अनुमान लगा पुलिस कानपुर सेंट्रल पहुंची, जहां प्लेटफार्म नंबर पांच की बेंच पर बैठे मासूम को पुलिस ने बरामद कर लिया। पनकी इंस्पेक्टर ने बताया, पढ़ाई को लेकर मां के डांटने से क्षुब्ध मासूम घर से चला गया था। जिसे सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।