ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरकानपुर देहात के अस्ताल में सुना गया पीएम व सीएम का संदेश

कानपुर देहात के अस्ताल में सुना गया पीएम व सीएम का संदेश

कानपुर देहात। संवाददाता प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ्य भारत योजना के शुभारंभ पर सोमवार को जिला...

कानपुर देहात के अस्ताल में सुना गया पीएम व सीएम का संदेश
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरTue, 26 Oct 2021 03:06 AM
ऐप पर पढ़ें

कानपुर देहात। संवाददाता

प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ्य भारत योजना के शुभारंभ पर सोमवार को जिला अस्पताल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पीएम मोदी के शुभारंभ का कार्यक्रम एलइडी पर लाइव दिखाया गया। वहीं यहां कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आए सांसद देवेन्द्र सिंह भोले ने कहाकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश कई मामलों में आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है।

जिला अस्पताल के सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद देवेन्द्र सिंह भोले ने कहाकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश स्वास्थ्य सेवाओं में विश्व के तमाम देशों को पीछे छोड़ चुका है। कोरोना जैसी महामारी के दौरान जिस तरह के प्रबंध तेजी से किए गए उसकी तारीफ पूरे विश्व में हुई। वहीं कोरोना पर नियंत्रण के लिए यूपी मॉडल की तारीफ हर जगह हो रही है। यह सब स्वास्थ्य कर्मियों की मेहनत का परिणाम है। उन्होंने कहाकि वैक्सीनेशन में भारत आत्मनिर्भर बनने के साथ ही दूसरे की मदद करने वाला देश बना। आयुष्मान भारत योजना के जरिए गरीबों तक बेहतर स्वास्थ्य सेवा पहुंचाई जा रही है और अब स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई योजना क्रांतिकारी परिवर्तन ला रही है। उन्होंने कहाकि आज प्रदेश में मेडिकल कालेज खुल रहे हैं। एक दो बरस के भीतर आपके जनपद का भी निर्माणाधीन मेडिकल कालेज बनकर तैयार हो जाएगा। विकास की यही गति देश को मजबूत बनाने में लगी है। कार्यक्रम के दौरान सीएमओ डा. एके सिंह, प्रभारी सीएमएस डा. आरए मिर्जा सहित स्वास्थ्स विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें