एआई की दुनिया में भावनात्मक बुद्धिमत्ता बहुत जरूरी
Kanpur News - एआई की दुनिया में भावनात्मक बुद्धिमत्ता बहुत जरूरी एआई की दुनिया में भावनात्मक बुद्धिमत्ता बहुत जरूरी

कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के क्लीनिकल साइकोलॉजी विभाग ने विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर शनिवार को मेंटल हेल्थ अवेयरनेस का आयोजन किया। छात्रों ने अपनी भावनाओं को रंगों, शब्दों और संवाद के माध्यम से व्यक्त करते हुए मानसिक स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशीलता और सहानुभूति दिखाई। कहा, एआई की दुनिया में भावनात्मक बुद्धिमत्ता बहुत जरूरी है। बीएससी क्लीनिकल साइकोलॉजी के छात्रों ने प्रस्तुत नाट्य प्रदर्शन ने दर्शकों को गहराई से प्रभावित किया, जिसमें ओब्सेसिव कम्पल्सिव डिसऑर्डर, सिज़ोफ्रेनिया और शराब की लत जैसी समस्याओं के प्रति जागरूकता भी दर्शाई गई। क्लीनिकल मनोवैज्ञानिक सृजन श्रीवास्तव ने एल्गोरिदम से परे डिजिटल दुनिया में भावनात्मक बुद्धिमत्ता विषय पर चर्चा की और बताया कि आज की स्वचालित, कृत्रिम बुद्धिमत्ता संचालित दुनिया में भावनात्मक बुद्धिमत्ता का होना आवश्यक है।
डॉ. गणेश शंकर ने डिकोडिंग सक्सेस विषय पर अपने विचार साझा करते हुए विद्यार्थियों को आत्म-स्वीकृति और आत्मसम्मान को सशक्त करने का संदेश दिया। उन्होंने आई लाइक मायसेल्फ मंत्र साझा करते हुए आत्म-स्वीकृति और आत्मसम्मान को बढ़ावा देने का आह्वान किया। समापन पोस्टर मेकिंग और सेल्फ-एक्सप्रेशन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरण के साथ हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




