अमृत स्नान के लिए सेंट्रल पर श्रद्धालु उमड़े
Kanpur News - अमृत स्नान के लिए सेंट्रल पर श्रद्धालु उमड़े अमृत स्नान के लिए सेंट्रल पर श्रद्धालु उमड़े

कानपुर। रविवार को छुट्टी और 12 को महाकुंभ अमृत स्नान होने के चलते शनिवार दोपहर से सेंट्रल स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। भीड़ को देख रेल प्रशासन ने दस मेला स्पेशल ट्रेनें चलाईं। इसके बावजूद नियमित और मेमू ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह न खोजे मिली। टॉयलेट से लेकर दरवाजे तक यात्री लटक-लटक कर प्रयागराज और अन्य स्टेशनों को गए। सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो और तीन पर शाम सवा पांच बजे इस कदर भीड़ जुटी कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रस्सा टीमें सक्रिय हुईं। ट्रेन साढ़े पांच बजे जैसे ही आई तो खड़ी भीड़ कोचों में चढ़ने को टूट सी पड़ी। पलक झपकते ही बड़ी संख्या में यात्री कोचों में चढ़ने लगे। श्रद्धालुओं को जिसे दरवाजे से अंदर जाने की जगह मिली तो गया तो कई यात्री खिड़कियों से अंदर पहुंचे। कई यात्री तो टॉयलेट में खड़े होकर सफर किया। प्रयागराज जाने को सेंट्रल स्टेशन पर उमड़़ी श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने को लगी क्यूआरटी, सुरक्षा बल के भी पसीने छूटे। सीआईटी स्टेशन रोमित चतुर्वेदी, आरपीएफ प्रभारी बीपी सिंह, जीआरपी प्रभारी ओएन सिंह और चेकिंग स्टाफ मुस्तैद तो दिखा पर भीड़ के आगे हर कोई बेबस था। क्यूआरटी केवल ट्रेन चलने पर यात्रियों को दूर कर रही थी।
संगम में डुबकी लगाने को रेलवे स्टेशनों के अलावा झकरकटी बस अड्डे पर शनिवार दोपहर से भीड़ का शुरू हुआ सैलाब देरशाम तक बना रहा। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुमार ने बताया, बीती रात से शनिवार की रात तक 250 से अधिक बसें प्रयागराज को भेजी। शाम छह से दस बजे के बीच अकेले 52 बसें गईं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।