एडीएम भू अध्याप्ति व आपूर्ति से छीने गए कई विभाग, कई के बढ़े
- डीएम ने एक बार फिर से सभी एडीएम के कार्यक्षेत्रों में किया बड़ा बदलाव
- डीएम ने एक बार फिर से सभी एडीएम के कार्यक्षेत्रों में किया बड़ा बदलाव
- एडीएम सिटी व फाइनेंस के कार्यक्षेत्र बढ़ाए गए, भू अध्याप्ति सिर्फ खनन का काम देखेगी
कानपुर। प्रमुख संवाददाता
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने एक बार फिर से पांचों एडीएम के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। एडीएम भू अध्याप्ति और आपूर्ति से कई काम लिए गए हैं। एडीएम सिटी और फाइनेंस की जिम्मेदारी बढ़ाई गई है। एडीएम न्यायिक के पास पहले की तरह काम रहेंगे।
डीएम ने जिले के एडीएम की मानीटरिंग की तो कई बड़े पटलों पर लापरवाही सामने आई। इस पर डीएम ने बड़ा बदलाव किया है। जिले में एडीएम अपने काम के साथ कई-कई कामों के पर्यवेक्षणीय अधिकारी भी रहते हैं। अब एडीएम भू अध्याप्ति अधिकारी अपने काम के साथ सिर्फ खनन का अतिरिक्त काम देखेंगे। एडीएम आपूर्ति अपने काम के साथ ही सिर्फ हल्का वाहन का काम देखेंगे। एडीएम न्यायिक के कामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। एडीएम सिटी डॉ. राजेश कुमार के पास अब आईजीआरएस के साथ संपूर्ण समाधान दिवस, अभिलेखागार फौजदारी, ईआरके, वक्फ, हज समेत अन्य कई महत्वपूर्ण काम देखेंगे। एडीएम फाइनेंस राजेश कुमार अपने काम के साथ ही अभिलेखागार राजस्व, पटवारी, चकबंदी समेत अन्य काम देखेंगे। डीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया कि तबादले के बाद एडीएम को काम आवंटित किए गए है। नए काम बांटे गए है। एडीएम के कामों में बदलाव किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।