मामूली विवाद में साबड़ से हमला कर किया मरणासन्न
कानपुर दक्षिण, संवाददाता। नौबस्ता के सिमरा गांव में घर आए युवक को रविवार शाम...

कानपुर दक्षिण, संवाददाता।
नौबस्ता के सिमरा गांव में घर आए युवक को रविवार शाम पुरानी खुन्नस के चलते दो युवकों ने साबड़ व ईंट पत्थरों से हमला कर मरणासन्न कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। युवक की हालत नाजुक बनी हुई है।
सिमरा गांव निवासी विवेक कुमार गौतम दिबियापुर में लिफ्ट लगाने वाली फैक्टरी में काम करता है। बहन गायत्री ने बताया कि करीब दो माह पूर्व भाई का गांव में रहने वाले करन व समीर से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद दोनों ने जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद वह काम पर चला गया। बीते शुक्रवार को घर आया था। रविवार शाम घर के पास वह खड़ा था, तभी करन, समीर एक अन्य साथी के साथ आए और मारपीट करने लगे। इस दौरान समीर ने साबड़ व साथियों ने ईंट पत्थरों से सिर पर हमला कर दिया। लहूलुहान देख ग्रामीणों के जुटने पर दोनों भाग गए। आनन फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। नौबस्ता इंस्पेक्टर जगदीश पांडेय ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। समीर व करन को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
