Man Brutally Attacked Over Pipe Dispute Five Accused Including Brother-in-law युवक को ईंट-पत्थर से प्रहार कर किया अधमरा, केस, Kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsMan Brutally Attacked Over Pipe Dispute Five Accused Including Brother-in-law

युवक को ईंट-पत्थर से प्रहार कर किया अधमरा, केस

Kanpur News - कानपुर, संवाददाता। बजरिया में पाइप तोड़ने के विरोध में बहनोई व भतीजों ने साथियों साथ

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSun, 21 Sep 2025 07:31 PM
share Share
Follow Us on
युवक को ईंट-पत्थर से प्रहार कर किया अधमरा, केस

बजरिया में पाइप तोड़ने के विरोध में बहनोई व भतीजों ने साथियों साथ मिलकर युवक को ईंट-पत्थर से हमला कर अधमरा कर दिया। पीड़ित ने तीन नामजद समेत पांच अज्ञात पर रिपोर्ट कराई है। रामबाग निवासी राकेश कुमार भारती के मुताबिक घर में रहने वाले बहनोई किशन लाल ने पाइप लाइन की काट दी थी। पानी की समस्या होने पर बीते शुक्रवार पाइप लाइन ठीक करने पहुंचे तो बहनोई ने गाली-गलौज कर देख लेने की धमकी दी। फिर अगले दिन बहनोई ने लक्ष्मीपुरवा में रहने वाले भतीजे साहिल और राज समेत पांच अन्य साथियों के साथ मिलकर घर आ धमके। आरोप है कि, आरोपितों ने लात-घूसों से पीटने के बाद मुंह व शरीर पर ईंट-पत्थर से प्रहार कर अधमरा कर दिया।

शोर-शराबा सुन इलाकाई लोगों के आने पर आरोपित धमकाकर भाग निकले। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।