Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरMan Assaulted for Objecting to Drinking in Kanpur Park Police Investigate Incident

शराब पीने का विरोध करने पर दबंगों ने पीटा

कल्याणपुर में पनकी के एक पार्क में शराब पीने का विरोध करने पर दबंगों ने युवक को लाठी-डंडों से पीटा। पीड़ित अभिषेक सिंह चंदेल ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरTue, 3 Sep 2024 02:10 PM
share Share

कल्याणपुर। पनकी के एक पार्क में बैठकर शराब पीने का विरोध करने पर दबंगों ने लाठी-डंडों से पीटकर युवक को घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। सरायमीता निवासी अभिषेक सिंह चंदेल के मुताबिक रविवार रात वह अपने साथी उमाकांत दुबे के साथ अखाड़ा पार्क में टहलने गए थे, यहां दीपू यादव अपने कुछ साथियों के साथ शराब पी रहा था। उन्होंने इसका विरोध किया। आरोप है कि दीपू ने सोमवार रात अपने साथी रवि, निशांत, गौरव, लाला यादव व मोनू के साथ मिलकर पार्क पहुंचे अभिषेक पर हमला कर दिया। पनकी थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें