शराब पीने का विरोध करने पर दबंगों ने पीटा
कल्याणपुर में पनकी के एक पार्क में शराब पीने का विरोध करने पर दबंगों ने युवक को लाठी-डंडों से पीटा। पीड़ित अभिषेक सिंह चंदेल ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों...
कल्याणपुर। पनकी के एक पार्क में बैठकर शराब पीने का विरोध करने पर दबंगों ने लाठी-डंडों से पीटकर युवक को घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। सरायमीता निवासी अभिषेक सिंह चंदेल के मुताबिक रविवार रात वह अपने साथी उमाकांत दुबे के साथ अखाड़ा पार्क में टहलने गए थे, यहां दीपू यादव अपने कुछ साथियों के साथ शराब पी रहा था। उन्होंने इसका विरोध किया। आरोप है कि दीपू ने सोमवार रात अपने साथी रवि, निशांत, गौरव, लाला यादव व मोनू के साथ मिलकर पार्क पहुंचे अभिषेक पर हमला कर दिया। पनकी थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।