ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरबच्चों ने लिया झूले में मजा तो बड़ों ने की खरीददारी

बच्चों ने लिया झूले में मजा तो बड़ों ने की खरीददारी

एकता का संदेश दे रहे मकनपुर मेले में जायरीनों के साथ क्षेत्रीय लोगो की भीड़ उमड़ रही हैं। मेले का महज एक दिन और बचा हैं। मकनपुर मेले के बाद शुरू होने वाले उर्स के लिए दुकानें सजाई जा रही हैं। उर्स...

बच्चों ने लिया झूले में मजा तो बड़ों ने की खरीददारी
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरTue, 30 Jan 2018 11:18 PM
ऐप पर पढ़ें

एकता का संदेश दे रहे मकनपुर मेले में जायरीनों के साथ क्षेत्रीय लोगो की भीड़ उमड़ रही हैं। मेले का महज एक दिन और बचा हैं। मकनपुर मेले के बाद शुरू होने वाले उर्स के लिए दुकानें सजाई जा रही हैं। उर्स में देश विदेश से लोग मकनपुर की दरगाह में पहुंचते हैं। उमड़ रही भीड़ को देखते हुए दुकानदारों ने और भी सामान मगा लिया है। मंगलवार को मेले में काफी भीड़ देखने को मिली। मकनपुर मेले का बुधवार को समापन होना है। इसके बाद शुक्रवार से उर्स शुरू हो जायेगा। उर्स में मकनपुर में देश विदेश के लोग पहुंचते हैं। दरगाह में माथा टेकने के साथ चादरपोशी की रस्म अदा करते हैं। वैसे तो मेले के समापन से पहले काफी व्यापारी अपनी दुकानों को हटा लेते थे। पर इस बार मेले में उमड़ रही भीड़ को देख उत्साहित व्यापारी अब उर्स तक मेले में दुकाने रखेंगे। मेले में मंगलवार को भी काफी भीड़ हुई। जहां एक ओर दुकानों में जमकर खरीदारी हुई तो वहीं मेले के झूले भी भरे दिखे। झूला झूलने के लिए लोगों को काफी इंतजार भी करना पड़ा। इसके साथ दरगाह में माथा टेकने के लिए लोगों को लाइन लगानी पड़ी। सुबह से शुरू हुई भीड़ देर शाम तक चलती रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें