ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरपिता की मौत से बड़ा हो गया देश के प्रति प्रेम

पिता की मौत से बड़ा हो गया देश के प्रति प्रेम

पिता की मौत से बड़ा हो गया देश के प्रति प्रेम

पिता की मौत से बड़ा हो गया देश के प्रति प्रेम
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरMon, 30 Mar 2020 10:53 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए घोषित लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग के निर्देश की जहां लोग खुलेआम अवहेलना कर रहे हैं। वहीं मलखानपुर गांव के एक परिवार ने ऐसे लोगों के लिए एक नजीर पेश की है। यहां के एक अधेड़ की मौत के बाद गांव के लोगों व रिश्तेदारों को उसके पुत्रों ने शव यात्रा में चलने से मना कर दिया। इसके साथ ही मात्र आधा दर्जन लोगों ने शव को खेरेश्वर घाट पर ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया।

रसूलाबाद थाना क्षेत्र के मलखानपुर गांव निवासी मुकुट सिंह (55) के बीमार होने दो दिन पहले परिजन उनको इलाज के लिए कानपुर के निजी अस्पताल में ले गए थे। रविवार रात में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सोमवार सुबह परिजन उनका शव लेकर गांव आए। इसकी जानकारी होने पर गांव के लोगों व रिश्तेदारों का उनके यहां पहुंचना शुरू हो गया। इसी बीच मृतक के पुत्रों मंटुल सिंह व गोले सिंह ने गांव के लोगों व रिश्तेदारों से लॉक डाउन का पालन करने तथा भीड़ से बचने की बात कहकर लोगों से शव यात्रा में शामिल न होने का आग्रह किया। उनके पुत्रों के इस आग्रह पर परिवार व गांव के लोगों ने सहमति जताई। इसके बाद पुत्र व कुछ रिश्तेदार उनका शव खेरेश्वर घाट ले गए,वहां उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। गांव में इस फैसले की पूरे दिन चर्चा होती रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें