ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरपुराने तालाब को ही अमृत सरोवर बनाकर किए लाखों खर्च

पुराने तालाब को ही अमृत सरोवर बनाकर किए लाखों खर्च

पुराने तालाब को ही अमृत सरोवर बनाकर किए लाखों खर्च-बिना कच्चा काम कराए मनरेगा से हुआ भुगतान-बीडीओ बोले खुद जाकर करेंगें जांचफोटो 21 एकेबी 5परिचय- इस...

पुराने तालाब को ही अमृत सरोवर बनाकर किए लाखों खर्च
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,कानपुरSat, 21 Jan 2023 10:25 PM
ऐप पर पढ़ें

राजपुर, संवाददाता।

ब्लॉक क्षेत्र के बुधौली पंचायत में पिछले कार्यकाल में खुदवाए गए तालाब को चिह्नित कर अमृत सरोवर के निर्माण के नाम पर कच्चा काम कराये बिना लाखों रुपए मनरेगा से भुगतान करा लिया गया। अमृत सरोवर तालाब में भरा काई युक्त बजबजाता गंदा पानी और चारों तरफ फैली गंदगी इसकी पोल खोल रही है।

सरकार जल स्तर को सुधारने के लिए पंचायतों में करोड़ों रुपए खर्च कर अमृत सरोवर तालाब का निर्माण करा रही है। राजपुर विकास ब्लॉक क्षेत्र के बुधौली पंचायत में पूर्व प्रधान द्वारा बस्ती के बीच पूर्व में खुदवाए गए तालाब को बीडीओ ने चिह्नित कर उस पर अमृत सरोवर तालाब का निर्माण कराया जा रहा है। अमृत सरोवर तालाब पर कच्चा काम कराये बिना मनरेगा से कच्चे काम का भुगतान करा लिया गया। पूर्व प्रधान ने तालाब के चारों ओर ऊंची खाई डलवाई थी। जिसको सचिव ने बराबर करवाकर अमृत सरोवर तालाब के दो पट्टी पर पांच फिट चौड़ी इंटरलॉकिंग का कार्य कराया है। अमृत सरोवर तालाब में भरा काई युक्त बजबजाता गंदा पानी और चारों ओर फैली गंदगी अमृत सरोवर तालाब की हकीकत बयां कर रही है। राजपुर बीडीओ विजय शंकर शुक्ला ने बताया कि अभी उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। वह स्वयं जाकर जांच करेंगें। गड़बड़ी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें