ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरकानपुर में दहेज के लिए महिला को पीटा, एफआईआऱ दर्ज

कानपुर में दहेज के लिए महिला को पीटा, एफआईआऱ दर्ज

बिपौसी गांव के चन्द्रपाल ने बेटी नीलम का विवाह तीन साल पहले बैलाखेड़ा डोमनपुर गांव में रहने वाले मुकेश निषाद के साथ किया था। शादी के कुछ माह बाद नीलम के ससुराल वाले उसे दो लाख रुपये और एक चट्टा देने...

कानपुर में दहेज के लिए महिला को पीटा, एफआईआऱ दर्ज
हिन्दुस्तान संवाद ,कानपुरTue, 17 Jul 2018 07:01 PM
ऐप पर पढ़ें

बिपौसी गांव के चन्द्रपाल ने बेटी नीलम का विवाह तीन साल पहले बैलाखेड़ा डोमनपुर गांव में रहने वाले मुकेश निषाद के साथ किया था। शादी के कुछ माह बाद नीलम के ससुराल वाले उसे दो लाख रुपये और एक चट्टा देने की मांग करने लगे। चंद्रपाल ने बताया कि नीलम के गर्भवती होने पर भी ससुरालियों ने उस दहेज के लिए बुरी तरह से पीटा। हालत बिगड़ने पर कांशीराम अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था, जहां उसका गर्भपात हो गया। चंद्रपाल ने बताया कि घटना के बाद वे कुछ दिनों के लिए बेटी को वापस घर ले गए थे। कुछ माह बाद नीलम फिर से ससुराल चली गयी थी। बीती 25 मार्च को ससुरालियों ने नीलम को पीटकर भगा दिया। इसके बाद नीलम ने महाराजपुर थाने में जाकर मामले की शिकायत की। नीलम ने पति मुकेश समेत सास सुखदेई, ससुर लाला, जेठ रामऔतार, नंद सुमन और गीता के खिलाफ मामला दर्ज किया। एसओ महाराजपुर ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट से गर्भपात होने की धारा में मामला दर्ज किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें