ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरनए साल पर दर्शकों के लिए खुला रहेगा चिड़ियाघर

नए साल पर दर्शकों के लिए खुला रहेगा चिड़ियाघर

नए साल पर पहली जनवरी को सोमवार को दर्शकों के लिए कानपुर चिड़ियाघर खुला रहेगा। ये जानकारी चिड़ियाघर के निदेशक दीपक कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक खुला...

नए साल पर दर्शकों के लिए खुला रहेगा चिड़ियाघर
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरSun, 31 Dec 2017 11:51 PM
ऐप पर पढ़ें

नए साल पर पहली जनवरी को सोमवार को दर्शकों के लिए कानपुर चिड़ियाघर खुला रहेगा। ये जानकारी चिड़ियाघर के निदेशक दीपक कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहेगा। क्रिसमस की तरह ही सोमवार को भी चिड़ियाघर दर्शकों के लिए खुला रहेगा। निदेशक के अनुसार नए साल पर कम से कम 25 हजार से अधिक दर्शक आने की उम्मीद है। इतनी बड़ी भीड़ से निपटने के लिए सभी प्रकार के प्रबंध किए गए हैं। एफटीडी से बुलाए 20 दरोगा : निदेशक दीपक कुमार ने बताया कि भीड़ और किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए फॉरेस्ट ट्रेनिंग डिपार्टमेंट (एफटीडी) से 20 दरोगा बुलाए गए हैं। इसके अलावा डीएफओ से 20 महिला सिपाहियों को भी बुलाया गया है। बाल ट्रेन व सफेद टाइगर का लेंगे मजा : डॉक्टर आरके सिंह ने बताया कि बच्चों के लिए बाल ट्रेन को पूरी तरह से ठीक करवा लिया गया है। रविवार को इसको चलवाकर निरीक्षण भी किया गया है, ताकि सोमवार को किसी भी परेशानी न आए। इसके अलावा दर्शक सफेद टाइगर और बाघ के बच्चों को देख पाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें