Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsKanpur Woman Files Case Against In-Laws for Dowry Harassment and Triple Talaq

दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर दिया तीन तलाक, मुकदमा

Kanpur News - कानपुर में नौशीन बानो ने अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर ससुरालियों द्वारा प्रताड़ित करने और पति द्वारा तीन तलाक देने का आरोप लगाया है। शादी के बाद से ससुरालियों ने उन्हें मानसिक और शारीरिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 13 Feb 2025 06:17 PM
share Share
Follow Us on
दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर दिया तीन तलाक, मुकदमा

कानपुर, संवाददाता। बजरिया निवासी नौशीन बानो ने अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुरालियों पर प्रताड़ित करने और पति पर तीन तलाक देने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया। पीड़िता का आरोप है कि सुसरालीजन ने मुंह पर ताकिया रखकर हत्या करने का भी प्रयास किया। नौशीन बानो की तहरीर के अनुसार नवंबर 2020 को उनका विवाह कर्नलगंज के गम्मू खां का हाता के रहने वाले शमशाद आलम से हुआ था। शादी के बाद ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज में पांच लाख रुपये की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। आरोप है कि गर्भवती होने के बावजूद ससुरालीजन उन्हें भूखा रखते थे। विरोध करने पर सोते वक्त तकिया रखकर हत्या करने का प्रयास किया। उन्हें जबरन दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया। जिसके बाद पति ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। जिसके बाद वह मायके में रह रही थी। बीती 19 जनवरी को पति घर पहुंचे और तीन तलाक दे दिया। बजरिया थाना प्रभारी अरविंद शर्मा ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें