बर्रा के जेडपीएस का मोटर खराब, इलाके में पानी भरा
Kanpur News - बर्रा के जेडपीएस का मोटर खराब, इलाके में पानी भरा बर्रा के जेडपीएस का मोटर खराब, इलाके में पानी भरा बर्रा के जेडपीएस का मोटर खराब, इलाके में पानी भरा
कानपुर। जल निगम की लापरवाही का दोहरा खामियाजा बर्रा विश्वबैंक कालोनी और बर्रा आठ की 20 हजार आबादी पर पड़ा। अंधा कुआं के पास बने जोनल पंपिंग स्टेशन (जेडपीएस) की मोटर शनिवार को खराब हो गई। इसकी वजह से गंगा बैराज से आने वाला पानी मोटर खराब होने से टंकी में न चढ़ सका। ओवरफ्लो होने पर पानी इलाके में भरने लगा। इस वजह से आमजनों को आवाजाही में दिक्कतें हुई। पार्षद रेनू अर्पित यादव ने जल निगम के अधिशाषी अधिकारी से की पर देररात तक समस्या का समाधान न हो सका। वार्ड 45 के विश्व बैंक बर्रा थाना बर्रा के बगल में अंधा कुआं जेडपीएस की मोटर खराब हो गई। इस वजह से गंगाबैराज से आने वाले पानी ओवरहेड टैंक में न चढ़ सका। पानी ओवरफ्लो होकर इलाके के नाले और गलियों में भर गया। इस वजह से विश्व बैंक कालोनी, डी ब्लॉक ई ब्लॉक, एच ब्लॉक एच-1 ब्लॉक, बर्रा आठ के बी ब्लॉक में पानी की सप्लाई नहीं हो सकी। इस पंपिंग स्टेशन से सबमर्सिबल और बैराज से आने वाले पानी से सप्लाई होता है। रेनू अर्पित यादव ने बताया, रविवार को भी पानी का संकट इलाके मे रहेगा। रविवार तक मोटर ठीक न हुई तो जिम्मेदार अफसरों से मिल शिकायत करेंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।