ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरकानपुर हिंसा: साहब! गाड़ी टूटी अब पुलिस कटवा रही चक्कर

कानपुर हिंसा: साहब! गाड़ी टूटी अब पुलिस कटवा रही चक्कर

नई सड़क हिंसा में क्षतिग्रस्त वाहनों के मालिक परेशान हैं। एक पीड़ित शनिवार को एसीपी कर्नलगंज के कार्यालय पहुंचा। उसने गुहार लगाई कि एक तो मोटरसाइकिल...

कानपुर हिंसा: साहब! गाड़ी टूटी अब पुलिस कटवा रही चक्कर
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरSun, 26 Jun 2022 12:20 AM
ऐप पर पढ़ें

नई सड़क हिंसा में क्षतिग्रस्त वाहनों के मालिक परेशान हैं। एक पीड़ित शनिवार को एसीपी कर्नलगंज के कार्यालय पहुंचा। उसने गुहार लगाई कि एक तो मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई। अब पुलिस चक्कर लगवा रही है। इस पर एसीपी ने सब इंस्पेक्टर एमटी (मोटर ट्रांसपोर्ट) को सभी वाहनों का टेक्निकल मुआयना कराने के लिए पत्र जारी कर दिया है।

नवाबगंज निवासी कूलर मैकेनिक धीरज कुमार नई सड़क पर ही काम करते हैं। धीरज के मुताबिक, 3 जून को पथराव के चलते सभी दुकान बंद कर भाग निकले थे। उनकी मोटरसाइकिल नम्बर यूपी 78 एफजेड 9940 वहीं खड़ी थी। उपद्रवियों ने उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। मोटरसाइकिल को बेकनगंज थाने में जमा कराया गया है। धीरज के मुताबिक, टेक्निकल मुआयना न होने के कारण उनकी बाइक नहीं मिल पा रही है। पुलिस गाड़ी देगी, तब बीमा दावा कर सकेंगे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें