बारिश से धुला मैच, रिफंड होगा टिकट का पैसा
Kanpur News - बारिश से धुला मैच, रिफंड होगा टिकट का पैसा बारिश से धुला मैच, रिफंड होगा टिकट का पैसा बारिश से धुला मैच, रिफंड होगा टिकट का पैसा
कानपुर। भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच का दूसरा दिन बारिश के चलते पूरी तरह से धुल गया। शनिवार को एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। दिनभर दर्शक खिलाड़ियों की एक झलक और मैच शुरू होने का इंतजार करते रहे। लेकिन, बारिश और फिर खराब रोशनी के कारण मैदान में मैच शुरू होना तो दूर कवर तक हटाए नहीं जा सके। हालांकि, यूपीसीए के सीईओ अंकित चटर्जी ने कहा कि शनिवार को मैच में एक भी गेंद फेंकी नहीं जा सकी है। इससे नियमानुसार शनिवार को जिन क्रिकेट फैंस ने टिकट लिए हैं, उनके टिकट को अगले तीन दिन के मैच में समायोजित करने या पैसा वापसी करने का फैसला लिया गया। कानपुर में पहली बार टिकट का पैसा रिफंड किया जाएगा।
शुक्रवार को बारिश और खराब रोशनी के कारण सिर्फ 166 मिनट का खेल हो सका था, जिसमें भारत ने टॉस जीत कर गेंदबाजी का फैसला लिया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 35 ओवर में 107 रन बना लिए हैं। शुक्रवार देर शाम तेज और शनिवार सुबह से लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश से मैच के दूसरे दिन शनिवार को मैदान से कवर तक नहीं हटाया गया। नतीजा, मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। इससे नाराज दर्शकों ने स्टेडियम में बने काउंटर पर हंगामा भी किया। हालांकि, काउंटर पर बैठे लोगों के समझाने पर दर्शक शांत होकर चले गए। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सीईओ अंकित चटर्जी ने बताया कि टिकट खरीदने वाले किसी भी दर्शक का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। कहा कि अभी टेस्ट मैच के तीन दिन बाकी हैं। ऐसे में जिन दर्शकों ने शनिवार का टिकट खरीदा था, वे ग्रीनपार्क में बने काउंटर से बाकी तीन दिन के मैच के टिकट से एक्सचेंज कर सकते हैं। वहीं, जो दर्शक टिकट एक्सचेंज करना नहीं चाहते हैं, वे दो अक्तूबर को काउंटर से अपना पैसा रिफंड प्राप्त कर सकते हैं।
यूपीसीए के सीईओ अंकित चटर्जी ने बताया कि शनिवार के टिकट के एक्सचेंज और पैसा रिफंड करने की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से भी दर्शकों तक पहुंचाई जा रही है। उन्होंने बताया कि 29 सितंबर से 1 अक्तूबर के बीच तीन दिन में से किसी भी दिन का टिकट 28 सितंबर के टिकट से बदलवाने के लिए दर्शक गेट नंबर-10-बी और गेट नंबर-10-सी पर बने काउंटर पर जाकर नया टिकट प्राप्त कर सकते हैं। पैसा वापसी के लिए स्थान भी जल्द बताया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।