Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरKanpur Super Premier League Season-14 to Begin from October 2

दो अक्तूबर से होगा केएसपीएल का आगाज

फोटो - प्रतियोगिता में 24 टीम लेंगी हिस्सा, शनिवार-रविवार को होंगे मैच -

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरTue, 13 Aug 2024 05:32 PM
share Share

कानपुर। प्रमुख संवाददाता। कानपुर सुपर प्रीमियर लीग (केएसपीएल) सीजन- 14 का आयोजन दो अक्तूबर से होगा। लीग के मुकाबले सप्ताह में दो दिन खेले जाएंगे। शनिवार को पांच मैच और रविवार को 12 मैच होंगे। इस प्रतियोगिता में कुल 24 टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रत्येक टीम 16 लीग मैच खेलेगी। छह-छह टीमों को चार अलग-अलग ग्रुपों में बांटा गया है। यह जानकारी मंगलवार को आयोजक अमित जायसवाल ने विजय नगर ​स्थित एक रेस्टोरेंट में प्रेसवार्ता में दी।

आयोजकों ने बताया कि हर ग्रुप से दो टीमें आगे बढ़ेंगी, जिनके बीच क्वार्टर फाइनल होगा। मैच के आधार पर सेमीफाइनल और फाइनल की राह तय होगी। इस बार प्रतियोगिता में विजेता टीम को 51 हजार रुपए और उपविजेता टीम को 31 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। पहली बार सेमीफाइनल की राह तय करने वाली टीमों को भी 15-15 हजार का पुरस्कार दिया जाएगा। प्रत्येक टीम में 30 साल से कम आयु के दो ​खिलाड़ी, तीस से 35 वर्ष के चार ​खिलाड़ी, 35 से 40 साल के चार खिलाड़ी और चालीस साल से अ​धिक उम्र के दो ​खिलाड़ी शामिल होंगे। सभी मुकाबले 30 ओवर के खेले जाएंगे। प्रतियोगिता के मैच कानपुर व उन्नाव के कई क्रिकेट मैदान पर खेले जाएंगे। इस मौके पर आशीष जौहरी, मोहित अग्रवाल, गोपाल सिंह, मो. अहमद, डॉ. दीपक श्रीवास्तव, डॉ. विनीत रस्तोगी, मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें