Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरKanpur Students Protest Over Unreceived Tablets at CM Event Distribution Ensues

टैबलेट न मिलने पर नाराज छात्रों ने किया हंगामा

टैबलेट न मिलने पर नाराज छात्रों ने किया हंगामा टैबलेट न मिलने पर नाराज छात्रों ने किया हंगामा टैबलेट न मिलने पर नाराज छात्रों ने किया हंगामा

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 29 Aug 2024 02:58 PM
हमें फॉलो करें

कानपुर। मुख्यमंत्री कार्यक्रम में टैबलेट न मिलने से नाराज छात्र-छात्राओं ने वापस वीएसएसडी कॉलेज पहुंचकर हंगामा किया। छात्रों का विरोध देख कॉलेज प्रशासन ने आनन-फानन में टैबलेट का वितरण कराया। वीएसएसडी कॉलेज के करीब 600 से अधिक छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री कार्यक्रम में टैबलेट मिलना था। इससे छात्रों को सुबह साढ़े आठ बजे कॉलेज बुलाया गया और वहां से मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल पहुंचे। वहां, सिर्फ चुनिंदा छात्रों को ही टैबलेट दिया गया। इससे नाराज छात्र कॉलेज पहुंचे और टैबलेट की मांग करने लगे। कॉलेज प्रशासन की ओर से उचित जवाब न मिलने से नाराज छात्रों ने हंगामा करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। करीब 45 मिनट के प्रदर्शन के बाद छात्रों को टैबलेट वितरित किया गया। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. बिपिन चंद्र कौशिक ने किसी भी तरह के हंगामे से इनकार किया। कहा, छात्रों की भीड़ अधिक थी, सभी को टैबलेट वितरित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें