Kanpur Student Robbed of Mobile by Bikers Police Yet to Act हनुमंत विहार में बाइक सवारों ने लूटा छात्र का मोबाइल, Kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsKanpur Student Robbed of Mobile by Bikers Police Yet to Act

हनुमंत विहार में बाइक सवारों ने लूटा छात्र का मोबाइल

Kanpur News - कानपुर के हनुमंत विहार में कॉलेज से लौट रहे छात्र दिव्यांशू का मोबाइल बाइक सवार लुटेरों ने झपट्टा मारकर लूट लिया। दिव्यांशू ने शोर मचाया और लुटेरों का पीछा किया, लेकिन वे भागने में सफल रहे। 15 दिन बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSat, 4 Oct 2025 06:57 PM
share Share
Follow Us on
हनुमंत विहार में बाइक सवारों ने लूटा छात्र का मोबाइल

कानपुर दक्षिण। हनुमंत विहार में कॉलेज से लौट रहे बंशी विहार निवासी छात्र दिव्यांशू का बाइक सवार मोबाइल लूट कर फरार हो गए। छात्र शोर मचाता हुआ पीछे दौड़ा तबतक लुटेरे आखों से ओझल हो गए। पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। दिव्यांशू ने बताया कि बीते 18 सितंबर की दोपहर वह कॉलेज से ई-रिक्शा पर बैठ कर घर लौट रहे थे। घर के पास पहुंचने ही वाले थे तभी बाइक सवार दो युवक आए और झपट्टा मारकर हाथ से मोबाइल छीन लिया, जबतक वह कुछ समझ पाते तबतक लुटेरे फरार हो गए। ईरिक्शा से पीछा करने का प्रयास किया हालांकि असफल रहे।

आरोप है, पुलिस से तुरंत शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। 15 दिन बाद रिपोर्ट दर्ज हो सकी। हनुमंत विहार थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर लुटेरों की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।