गड्ढामुक्त सड़कें आइना कर रहीं अभियंताओं व ठेकेदारों का खेल
कानपुर देहात में लोकनिर्माण विभाग के अभियंताओं ने ठेकेदारों के साथ मिलकर सड़कों की मरम्मत के लिए मिले बजट में गोलमाल किया। 177 सड़कों को गड्ढामुक्त करने का दावा किया गया, लेकिन जांच में कई सड़कों की...
कानपुर देहात, संवाददाता। लोकनिर्माण विभाग के अभियंताओं ने ठेकेदारों के साथ मिलकर सड़कों की मरम्मत के लिए शासन से मिले बजट में बड़े पैमाने पर गोलमाल कर दिया। इतना ही नहीं जिले की 177 सड़कों को गड्ढामुक्त करने का दावा कर वाहवाही लूटने का प्रयास किया। सूचना विभाग को भेजी गई गड्ढामुक्त सड़कों की सूची का हिन्दुस्तान टीम ने जब सत्यपन शुरू किया तो कागजों में गड्ढामुक्त हुई सड़कों की हकीकत आइना होने से विभाग में अफरा तफरी की स्थिति बनी है।
शासन से सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए बजट अवमुक्त होने के बाद लोक निर्माण विभाग ने 177 जिला स्तरीय व ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत का दावा किया है, इसमें कई संपर्क मार्गों पर काम कराए बिना ही जहां उनको गढ्ढा मुक्त दर्शा दिया गया।वहीं कुछ सड़कों में छिटपुट कार्य कराने व मिट्टी से गड्ढे बराबर करा दिए गए। इसके बाद लोक निर्माण विभाग ने 177 सड़कों की सूची बनाकर उनको गड्ढा मुक्त करने का दावा किया गया। इतना ही नहीं वाहवाही लूटने के लिए सूचना विभाग को भेजी गई, इन सड़कों की सूची का हिन्दुस्तान टीम ने सत्यपन कराया तो गड्ढामुक्त सड़कों की हकीकत एक के बाद एक आइना होने से जिम्मेदारों की कागजी खानापूरी उनके गले की फांस बन रही हैं ।
रूरा मिंडा कुआ रोड से भौरा से मार्ग बता रहा मरम्मत की हकीकत
रूरा। मिण्डा कुआ रोड से भौरा जाने वाले दो किमी लंबे ग्रामीण मार्ग को लोक निर्माण विभाग ने गड्ढा मुक्त किए जाने का दावा किया है। विभाग की ओर से जारी सूची में 6 नंबर पर दर्ज इस सड़क से भी भारी वाहनों का आवागमन नहीं है। यहां से प्रतिदिन अपौना,काशीपुर,गुलाबपुर, गहलो आदि गांवों के लोग आवगामन करते है, लेकिन कागजों में गड्ढामुक्त बताई गई इस सड़क के गड्ढे मरम्मत की हकीकत को आइना करने के साथ आवागमन में मुसीबत बने हैं।
गड्ढामुक्त लोहारी से सेरुआ टप्पा संपर्क मार्ग दे रहा दर्द
सरवनखेड़ा। लोक निर्माण विभाग की गड्ढामुक्त सड़कों की सूची में 142 नंबर पर शामिल से तीन किमी लंबे लोहारी से सेरुआ टप्पा मार्ग भी लोक निर्माण विभाग केे दावे की हकीकत की पोल खोल रहा है। इस मार्ग पर भी भारी वाहनों का आवागमन नहीं होता है। इस मार्ग से सैथा, गंगागंज, भरतपुर पियासी बखरिया आलापुर, सेरुआ टप्पा व लोहारी आदि गांवों के लोग प्रतिदिन बड़ी संख्या में आवगामन करते हैं, लेकिन सड़क के गड्ढे व जगह-जगह उखड़ी गिट्टी के चलते लोगों को आवगामन में खासी परशानी हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।