युवती से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार
Kanpur News - कानपुर दक्षिण में किदवईनगर पुलिस ने इरफान को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उसने एक युवक की बेटी के साथ छेड़छाड़ की और विरोध करने पर परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की। पीड़िता के पिता ने शनिवार को...
Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSun, 7 Sep 2025 09:52 PM

कानपुर दक्षिण। किदवईनगर पुलिस ने रविवार को छेड़छाड़ के आरोपित जूही लाल कालोनी निवासी इरफान को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ इलाके के ही युवक ने बेटी के साथ छेड़छाड़ और अश्लीलता करने का आरोप लगाकर शनिवार को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़िता के पिता के अनुसार आरोपित आए दिन उनकी बेटी को परेशान करता है। युवक ने शनिवार शाम को उनके घर में घुसकर बेटी संग छेड़छाड़ की विरोध करने पर उनके व परिवार के अन्य लोगों के साथ मारपीट की। इंस्पेक्टर किदवईनगर धर्मेंद्र कुमार राम ने बताया कि आरोपी को उसके घर के पास से पकड़कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




