ऑनलाइन कमाई का लालच देकर युवती ने 1.44 लाख ठगे
Kanpur News - कानपुर में एक युवती को ऑनलाइन कमाई का लालच देकर 1.44 लाख रुपये ठगे गए। शातिरों ने टेलीग्राम पर टास्क पूरे करने का झांसा दिया। वहीं, एक व्यक्ति के खाते से 98 हजार रुपये निकाल लिए गए। दोनों पीड़ितों ने...

कानपुर। शातिरों ने घर बैठे ऑनलाइन कमाई का लालच देकर युवती ने 1.44 लाख रुपये ठगे, जबकि एक व्यक्ति के खाते से 98 हजार रुपये निकाल लिए। दोनों पीड़ितों ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। आंबेडकर नगर जूही कालोनी निवासी नेहा खातून ने बताया कि तीन दिसंबर को उनके मोबाइल पर पार्ट टाइम जॉब का मैसेज आया। इसमें टास्क पूरा करने पर दो सौ रुपये मिले। इसके बाद टेलीग्राम आईडी पर टास्क पूरे करने पर और ज्यादा पैसा कमाने का ऑफर दिया गया। घर बैठे कमाई के चक्कर में उन्होंने 1.44 लाख रुपये शातिरों के बताए अकाउंट में जमा करा दिए, बाद में जब पैसा वापस निकालना चाहा तो उन्हें टास्क वाले ग्रुप से रिमूव कर दिया। किदवईनगर थाना प्रभारी ने बताया, पीड़िता की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज हुई है। वहीं, बाबूपुरवा के खटिकाना निवासी ज्ञानेंद्र पाल ने बताया, शातिरों ने नौ दिसंबर को उनके बैंक खाते से 98 हजार रुपये निकाल लिए। ये धनराशि तीन बार के ट्रांजेक्शन से निकाली गई है। बाबूपुरवा थाना प्रभारी ने बताया, साइबर ठगी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।