कार्डियोलॉजी में बनेगी तिमंजिला डे केयर इमरजेंसी यूनिट
Kanpur News - कानपुर में भाजपा सांसद रमेश अवस्थी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर तिमंजिली डे केयर ओपीडी शुरू करने की मांग की थी। सीएम ने इस पर गंभीरता से विचार करते हुए निर्माण के लिए...

कानपुर, प्रमुख संवाददाता। कार्डियोलॉजी में मरीजों की आने वाली भीड़ के मद्देनजर भाजपा सांसद रमेश अवस्थी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से तिमंजिली डे केयर ओपीडी नवाने की पैरोकारी की थी। रमेश अवस्थी ने बताया कि सीएम ने इसे गंभीरता से लेते हुए तिमंजिला डे केयर इमरजेंसी यूनिट बनवाने के लिए पैसा जारी कर दिया है। सांसद रमेश अवस्थी ने बीते 30 नवंबर को सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख गुजारिश की थी। मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या के कारण ओपीडी और इमरजेंसी में अत्यधिक भीड़ हो जाती है, जिससे सभी मरीजों का सही समय पर उपचार करना चुनौतीपूर्ण हो जाता है। सीएम ने इस मांग पर खर्च होने वाली राशि निर्माण एजेंसी को अवमुक्त कर दी है। एक तरह से यह शहरियों के लिए सीएम का नायाब तोहफा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।