Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरKanpur Mayor Discovers Absent Sanitation Workers During Inspection

बीट से गायब मिले सफाईकर्मी, कार्रवाई के निर्देश

बीट से गायब मिले सफाईकर्मी, कार्रवाई के निर्देश बीट से गायब मिले सफाईकर्मी, कार्रवाई के निर्देश बीट से गायब मिले सफाईकर्मी, कार्रवाई के निर्देश

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरTue, 1 Oct 2024 04:06 PM
share Share

कानपुर। शहर की साफ-सफाई की जिम्मेदारी संभाल रहे तमाम कर्मचारी हाजिरी लगाकर ड्यूटी से गायब मिले। सफाईकर्मियों की करतूत का खुलासा महापौर प्रमिला पांडेय के निरीक्षण में हुआ। लिहाजा, उन्होंने नाराजगी जताते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि शहर को स्वच्छ रखने में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नवरात्र और दशहरा को लेकर महापौर ने शहर को साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिए हैं। महापौर को कुछ स्थानों पर सफाई में लापरवाही की शिकायत मिली थी। मंगलवार को नगर आयुक्त सुधीर कुमार के साथ महापौर भदौरिया चौराहा, लेनिन पार्क, हरसहाय डिग्री कॉलेज समेत जगहों पर पहुंची। आधा दर्जन से अधिक सफाई कर्मचारी नदारद दिखे। यह कर्मचारी हाजिरी लगाने के बाद ड्यूटी से गायब हो गए थे। इस पर महापौर ने ऐसे सफाईकर्मियों पर कार्रवाई के लिए नगर स्वास्थ्य अधिकारी चंद्रशेखर को निर्देशित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें