40 ग्राम पंचायतों में कूड़ा उठान के लिए दिए गए वाहन
Kanpur News - 40 ग्राम पंचायतों में कूड़ा उठान के लिए दिए गए वाहन 40 ग्राम पंचायतों में कूड़ा उठान के लिए दिए गए वाहन

कानपुर। विकास खण्ड कल्याणपुर में स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 के अंतर्गत संभव फाउन्डेशन के सहयोग से 40 ग्राम पंचायतों को घर-घर कूड़ा प्रबंधन के लिए कूड़ा उठान वाहनों का वितरण किया गया। इनमें से 31 ग्राम पंचायतें गंगा ग्राम और नौ अन्य बड़ी पंचायतें शामिल हैं। सभी वाहनों को मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सीडीओ संबंधित ग्राम प्रधानों, सचिवों और कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन (सीआरपी) को निर्देशित किया कि चयनित ग्राम पंचायतों में शत-प्रतिशत घर-घर से कूड़ा उठान हो। स्वच्छता शुल्क वसूली के साथ ओएसआर संग्रहण को प्राथमिकता दी जाए। संभव फाउंडेशन के वाइस प्रेसिडेंट बीजू कुमार और एचडीएफसी के रीजनल हेड अरविंद जैन ने 40 कूड़ा उठान वाहनों के साथ-साथ 10,000 नीले-हरे डस्टबिन ग्राम पंचायतों में वितरित किए गए।
स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता के लिए संस्था द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर सीआरपी का चयन कर सफाई एवं कूड़ा प्रबंधन की गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य कराया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




