बीएनडी के छात्रों ने रोबोटिक्स में आजमाए हाथ
Kanpur News - कानपुर में अटल टिंकरिंग लैब की तर्ज पर विज्ञान भारती ब्रह्मावर्त, स्टेम इनफिनिटी लैब फाउंडेशन और रोटरी क्लब ने एक नई पहल की है। इस वर्कशॉप में छात्रों को ब्रेडबोर्ड, आर्डुइनो प्रोग्रामिंग और रोबोटिक्स...

कानपुर। अटल टिंकरिंग लैब की तर्ज पर विज्ञान भारती ब्रह्मावर्त, स्टेम रोबोटिक स्प्रिंग वर्कशॉप स्टेम इनफिनिटी लैब फाउंडेशन और रोटरी क्लब कानपुर आर्यन्स ने नई पहल की है। मंगलवार को इसकी शुरुआत हुई जहां बीएनडी के छात्रों को ब्रेडबोर्ड, आर्डुइनो प्रोग्रामिंग, और रोबोटिक्स की प्रैक्टिकल स्किल्स सिखाई गईं। वर्कशॉप का उद्देश्य छात्रों में विज्ञान और तकनीक के प्रति रुचि बढ़ाना था। यहां छात्रों ने ब्रेडबोर्ड का उपयोग करके सर्किट बनाना, आर्डुइनो से जोड़ना और रोबोटिक प्रोजेक्ट्स बनाना सीखा। इससे नवाचार को बढ़ावा मिलेगा। स्टेम इनफिनिटी लैब फाउंडेशन के अध्यक्ष कौस्तुभ ओमर, निदेशक शिवा पटेल, प्राचार्य डॉ विवेक द्विवेदी, संयोजक डॉ अर्चना पाण्डेय आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।