Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsKanpur Doctors Demand Legal Protection on Medico-Legal Protection Day

डॉक्टरों ने पुलिस कमिश्नर से मांगी सुरक्षा

Kanpur News - कानपुर में बाल रोग अकादमी ने मेडिकोलीगल प्रोटेक्शन डे पर डॉक्टरों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए पुलिस को ज्ञापन दिया। डॉक्टरों ने अनुरोध किया कि किसी भी कानूनी कार्रवाई से पहले सुप्रीम कोर्ट की...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरTue, 18 Feb 2025 08:55 PM
share Share
Follow Us on
डॉक्टरों ने पुलिस कमिश्नर से मांगी सुरक्षा

कानपुर। बाल रोग अकादमी कानपुर की तरफ से मेडिकोलीगल प्रोटेक्शन डे पर डॉक्टरों के अधिकारों और सुरक्षा को लेकर पुलिस को ज्ञापन दिया गया। अपर पुलिस आयुक्त विपिन मिश्रा ने ज्ञापन को लिया। डॉक्टरों ने अनुरोध किया कि किसी भी चिकित्सक पर कानूनी कार्यवाही करने से पहले सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस का पालन किया जाए। डॉक्टर मरीजों की सेवा में दिन-रात समर्पित रहते हैं, लेकिन कई बार कानूनी प्रक्रियाओं की अनदेखी के कारण उन्हें अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई घटनाओं में डॉक्टरों पर अनुचित एफआईआर दर्ज की जाती हैं, जिससे चिकित्सा जगत में भय और असुरक्षा का माहौल बनता है। अकादमी अध्यक्ष डॉ. रोली श्रीवास्तव, सचिव डॉ. अमितेश यादव, और आईएपी मेडिकोलीगल चैप्टर के चेयरपर्सन डॉ. जेके गुप्ता की अगुवाई में ज्ञापन दिया गया। अपर पुलिस आयुक्त ने कहा कि पुलिस प्रशासन इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें